वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल रिसर्च ने वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के हिन्दुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को टेक्निकल पिक बनाया है और इसमें 60 दिनों के नजरिए से खरीद की सलाह दी है.
)
10:34 AM IST
Stock to Buy: इजरायल-ईरान की जंग में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है. अमेरिका ने ने ईरान के 3 बड़े परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया है. इससे मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ गई है. इसका असर सोमवार को बाजार खुलने पर दिख सकता है. इस माहौल में ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल रिसर्च ने वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के हिन्दुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को टेक्निकल पिक बनाया है और इसमें 60 दिनों के नजरिए से खरीद की सलाह दी है.
Hindustan Zinc Share Price Target
पीएल कैपिटल रिसर्च ने Hindustan Zinc के स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 550 रुपये का टारगेट दिया है. स्टॉक फिलहाल 438.60 रुपये पर है. स्टॉक में यहां से 25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है. हिंदुस्तान जिंक कैश रिच और लगाातर बड़ा डिविडेंड देने वाली कंपनी है.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 6 शेयर, लिस्ट में Defence Stock भी शामिल
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रोकरेज ने कहा, HINDZINC ने हाल ही में 546 के पिक जोन से एक तेज करेक्शन देखा है और 442 पर 100 DMA स्तर के पास समर्थन लेने के संकेत दिखाए हैं. RSI हायर ओवरबॉट जोन से काफी हद तक करेक्ट होकर वर्तमान में ओवरसोल्ड जोन के पास पहुंच गया है और BUY का रिवर्सल सिग्नल दिया है और आगे पॉजिटिव मूव के साथ अपसाइड की ज्यादा संभावना है. चार्ट तकनीकी रूप से अच्छी स्थिति में है. 410 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 550 रुपये के अपसाइड टारगेट के लिए स्टॉक खरीदने का सुझाव है.
12,000 करोड़ रुपये CAPEX को मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने 12,000 करोड़ CAPEX को मंजूरी दी है. आंतरिक नकदी और कर्ज से CAPEX पूरा होगा. आंतरिक नकदी और कर्ज से CAPEX पूरा होगा. DEBARI में स्मेल्टिंग कैपेसिटी 250 ktpa से बढ़ेगी. खदानों की क्षमता 330ktpa से बढ़ेगी. 36 महीनों में क्षमता विस्तार पूरा होगा. देबारी स्मेल्टर से सालाना 30tpa चांदी का उत्पादन होगा. पिछले 3 महीने चांदी में 10% की तेजी आई है. वहीं, $1,025-1,050/टन की जिंक उत्पादन गाइडेंस आई है. कंपनी ने 11 जून को `10 अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी.
हिंदुस्तान जिंक ने अपने उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने राजस्थान के देबारी में 250 किलो टन प्रति वर्ष (ktpa) का नया जिंक स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स लगाने की घोषणा की है, जो पूरी तरह से जिंक उत्पादन पर केंद्रित होगा. इससे कंपनी की मौजूदा स्मेल्टिंग कैपेसिटी 1,129ktpa से बढ़कर 1,379ktpa हो जाएगी.
कंपनी FY31 तक अपनी कैपेसिटी को लगभग 2 मिलियन टन प्रति वर्ष तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए ₹32,000–₹35,000 करोड़ तक के निवेश की योजना है. . (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:34 AM IST