30 रुपये के शेयर में BUY का मौका! 56 से ज्यादा देशों में है कंपनी का बिजनेस, 31% तक मिल सकता है रिटर्न
Stock to Buy: कमजोर बाजार में Rushil Decor के शेयर में मंगलवार (17 जून) को 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
)
02:00 PM IST
Rushil Decor Share Price: MFD बोर्ड, लेमिनेट और प्लाईवुड के भारत के लीडिंग मैन्युफैक्चरर्स में से एक Rushil Decor के शेयर में मंगलवार (17 जून) को 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे की वजह से आई है. साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में विस्तार योजनाओं का खुलासा किया है. ब्रोकरेज हाउस पीएल कैपिटल रिसर्च ने Rushil Decor पर BUY की सलाह दी है. इसमें 31 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की संभावना है.
Rushil Decor Q4 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹897.9 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्य दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.4% की ग्रोथ है और PAT ₹47.9 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.1% ज्यादा है. यह प्रदर्शन मजबूत निर्यात गति, परिचालन दक्षता और मूल्यवर्धित उत्पादों के बढ़ते पोर्टफोलियो द्वारा संचालित था.
ये भी पढ़ें- Share Buyback: BSE 500 में शामिल IT कंपनी ने दी बायबैक को मंजूरी, फोकस में रहेगा शेयर
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रुशिल के. ठक्कर ने कहा, वित्त वर्ष 2026 में एंट्री के साथ हम लगभग ₹1,100 करोड़ के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का लक्ष्य बना रहे हैं. गांधीनगर में हमारी जंबो लेमिनेट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का फेज 2 हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, इसकी क्षमता बढ़ाएगा और इसकी टॉपलाइन में सुधार करेगा. हमारा ध्यान इनोवेशन, रणनीतिक क्षमता विस्तार और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी उपस्थिति को गहरा करने पर है.
Rushil Decor वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही तक गुजरात के गांधीनगर में अपनी जंबो लैमिनेट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए तैयार है. यह ब्राउनफील्ड विस्तार फेज 1 और 2) प्रति वर्ष 2.8 मिलियन शीट (अगर सिंगल साइड डेकोरेटिव लैमिनेट की 1 मिमी शीट के रूप में माना जाता है) को अपनी क्षमता में जोड़ेगा, जो यूएसए, यूरोप आदि जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों को लक्षित करेगा. वित्त वर्ष 2025-26 में, यह 2.8 मिलियन अतिरिक्त क्षमता शीर्ष और निचले स्तर दोनों में सकारात्मक रूप से योगदान करने की उम्मीद है.
फेज 1 और 2 दोनों की स्थापित क्षमता को ध्यान में रखते हुए, इसमें लगभग 11% के EBIDTA मार्जिन के साथ लगभग 300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वार्षिक राजस्व की क्षमता है. यह प्लांट रुशिल डेकोर की वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता वाले, मूल्यवर्धित लैमिनेट की बढ़ती मांग को पूरा करने की व्यापक रणनीति का प्रतिनिधित्व करता है. कंपनी ने पहले ही चरण 1 क्षमता के 15% के लिए शुरुआती निर्यात ऑर्डर हासिल कर लिए हैं और आने वाली तिमाहियों में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
Rushil Decor Business
1993 में स्थापित, Rushil Decor भारत में डेकोरेटिव हाई प्रेशर लेमिनेट्स बाजार में लीडर है. कंपनी की 56 से ज्यादा देशों में पहुंच है. कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड VIR के तहत लैमिनेट और MDF पैनल बोर्ड बनाती और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी के पास 6 एडवांस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं जिनकी वार्षिक क्षमता 3,30,000 सीबीएम एमडीएफ और 3.49 मिलियन लेमिनेट है. कंपनी के पास 4,600 से ज्यादा बिक्री केंद्र हैं और 700 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं.
Rushil Decor Share Price Target
ब्रोकरेज ने Rushil Decor को पोजिशनल पिक बनाया है. 28 रुपये का स्टॉप लॉस और 38 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 16 जून को शेयर का भाव 29.01 रुपये था. इसमें आगे 31 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:00 PM IST