₹1180 तक जाएगा ये स्मॉल कैप Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में दिया 150% रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक्सपोर्ट और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो हाई मार्जिन वाली पेशकश हैं.
Stock to Buy: NDA की सरकार के गठन का रास्ता साफ होने, अनुमान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जीडीपी ग्रोथ अनुमानों के बढ़ने से शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट अनुमान को 7.2% कर दिया है, जो कि पहले 7% था. वहीं, महंगाई दर के आंकड़े को 4.5% पर बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक स्मॉल कैप कैपिटल गुड्स कंपनी Pitti Engineering को चुना है. शुक्रवार (7 जून) को शेयर 3.91 फीसदी बढ़कर 947.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
Pitti Engineering Share Price Target
ब्रोकिंग फर्म Axis Direct ने अगले 12 से 18 महीने के लिहाज से Pitti Engineering के शेयर में BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने 912 रुपये के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में गिरावट पर खरीदने का अच्छा मौका होगा. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1,180 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 183% रिटर्न
TRENDING NOW
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक्सपोर्ट और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो हाई मार्जिन वाली पेशकश हैं. मैनेजमेंट ने बताया कि वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की पेशकश पीईएल और उसके ग्राहकों के लिए फायदेमंद स्थिति है, क्योंकि इससे कंपनी को अपनी प्राप्तियां बढ़ाने में मदद मिलती है, जबकि ग्राहक कई आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता कम कर सकते हैं. चल रहे विलय, वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बढ़ती मांग से कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयासों में मदद मिलने की संभावना है. कंपनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को लगभग 25% तक बढ़ाना है, जिसे हासिल करने पर 3 गुना बढ़ोतरी होगी.
Pitti Engineering Share Price History
Pitti Engineering के शेयर ने इस हफ्ते 5.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 हफ्ते का रिटर्न करीब 9 फीसदी, एक महीने का रिटर्न 16 फीसदी, 3 महीने का रिटर्न 20 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी और एक साल में 152 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 2 साल में शेयर ने 203 फीसदी और 3 साल में 797 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:36 PM IST