Stock to Buy: डिफेंस सेक्टर की इस स्टॉक में बनेगा पैसा! ₹500 से कम है भाव, खरीदारी के लिए नोट कर लें TGT
Stock to Buy: बाजार में सुस्ती और हल्की गिरावट में मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में उन शेयरों को शामिल कर सकते हैं, जहां आगे चलकर दमदार रिटर्न मिल सकता है.
एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना
एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना
Stock to Buy: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि सुबह के समय में शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाद में शेयर बाजार फ्लैट ट्रेड करते नजर आए. बाजार में सुस्ती और हल्की गिरावट में मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में उन शेयरों को शामिल कर सकते हैं, जहां आगे चलकर दमदार रिटर्न मिल सकता है. शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, जो दमदार मुनाफा दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा बनाने के लिए एक दमदार और सॉलिड स्टॉक को चुना है. इस स्टॉक (Stock to Buy) में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Avantel Limited को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में आगे दमदार मुनाफा दिलाने का मौका है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं और कंपनी ने हाल ही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
आज Avantel Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/E4UOUM49GU
Avantel Limited - Buy
- CMP - 493.90
- Target Price - 530
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में लिक्विडिटी कम रहती है. उन्होंने आगे कहा कि इस स्टॉक में अभी पैसा ना लगाकर थोड़ा इंतजार करके दांव लगा सकते हैं. इस स्टॉक के नीचे आने पर या गिरावट आने पर यहां खरीदारी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Midcap और Smallcap में अभी भी बनेगा पैसा! अनिल सिंघवी ने जताया भरोसा, 21 दिनों के आंकड़ों के बाद बुलिश
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी वायरलैस और सैटेलाइट कंपनी के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार सिस्टम जैसे काम में कंपनी का एक्सपोजर है. एक्सपर्ट ने बताया कि जब डिफेंस का नाम आ जाता है तो खुद से भरोसा बढ़ जाता है और सरकार का भी डिफेंस में काफी फोकस है.
कंपनी का क्लाइंट डील काफी अच्छा है. कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे, एयरपोर्ट्स, ISRO और DRDO जैसी कंपनियां शामिल हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि काम के चक्कर में कंपनी को कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को बिकवाली के लिए चुना, कहा- नतीजे बेहद खराब; नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का स्टॉक 25 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. पिछले 3 साल में कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 40-41 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 44 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी पर 30 करोड़ रुपए का कर्ज है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST