Anil Singhvi ने इस स्टॉक पर दी Buy Call, इश्यू प्राइस से 57% आ चुकी है तेजी; नोट कर लें Target
Stock of the Day: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय में एक शेयर पर दांव लगा सकते हैं.
Anil Singhvi ने चुना ये शेयर
Anil Singhvi ने चुना ये शेयर
Stock of the Day: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में बिकवाली के बीच कई बार खरीदारी करने का बढ़िया मौका मिल जाता है. बिकवाली या लाल निशान में होने की वजह से कई बार शेयरों में करेक्शन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कुछ शेयर डिस्काउंट के भाव में मिलते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय में एक शेयर पर दांव लगा सकते हैं. शेयर का नाम है Mankind Pharma. इस शेयर पर अनिल सिंघवी (anil singhvi) ने पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां शेयर के लिए Stop Loss और Target Price जरूर लीजिए.
Mankind Pharma में क्यों करें खरीदारी?
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Mankind Pharma को चुना है और इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अब फार्मा सेक्टर पर धीरे-धीरे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब फार्मा सेक्टर में खरीदारी करने का मौका आ रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये शेयर उनका हाल ही में फेवरेट स्टॉक बना है.
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2023
🌐📢अनिल सिंघवी ने आज किस स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
📽️📷Zee Business LIVE - https://t.co/mPiEhfkBSG#AnilSinghvi #Stockoftheday @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/zmKzhh5x4X
Mankind Pharma - Buy
- CMP - 1696.10
- Target Price - 1725/1740/1765
- Stop Loss - 1680
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस कंपनी की सबसे खास बात ये है कि इसका 97-98 फीसदी बिजनेस इंडिया में है. ऐसे में इस कंपनी पर USFDA जैसी कंपनियां का कंट्रोल कम रहेगा. इस कंपनी का बिजनेस भारत में ही है. अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी की घरेलू बाजार में मजबूत पकड़ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Shriram Finance, HDFC Life, TCS, Wipro समेत इन शेयरों में खरीदें या बेचें? जानें ग्लोबल ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Mankind Pharma में क्यों करें खरीदारी?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे माल की कीमत कम होने की वजह से इस कंपनी को भी इसका फायदा मिलता है. इसके अलावा ये कंपनी नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि जब कंपनी का IPO आया था तो उस समय भी इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:41 PM IST