Stock Of The Day: मार्केट गुरु Anil Singhvi ने आज किन शेयरों में दी बिकवाली की राय? क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Balrampur Chini Futures और Paytm के शेयर शामिल हैं.
Stock Of The Day
Stock Of The Day
Stock Of The Day: ग्लोबल मार्केट से स्टेबल संकेत हैं. घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (7 दिसंबर) को कारोबार की शुरुआत में ही गिरावट हुई. सेंसेक्स 200 अंक टूट गया. निफ्टी 50 भी लाल निशान में है. बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली देखने को मिली है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में Balrampur Chini Futures और Paytm के शेयर शामिल हैं.
Balrampur Chini Fut बेचें
मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए Balrampur Chini Fut को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे 415, 410, 395 का लेवल दिखा सकता है. ग्लोबल मार्केट में रॉ शुगर की कीमतों में 7 फीसदी की गिरावट आई है. यह 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. दूसरी ओर, सरकार की ओर से पॉलिसी में बदलाव के चलते चीनी कंपनियों के एथेनॉल बिजनेस को झटका लग सकता है. सरकार चीनी कंपनियों की बजाय ग्रेन् या अन्य कंपनियों से एथेनॉल लेना चाहेगी. ये चीनी कंपनियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि इनकी 80 फीसदी कमाई एथेनॉल से आती है.
Paytm पर निगेटिव
अनिल सिंघवी ने कहा कि पेटीएम को लेकर बड़ी खराब खबरें आ रही है. कंपनी ने कल (बुधवार) कॉनकॉल की थी. इसकी हाईलाइट्स में कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव है. इसके बाद स्टॉक पर बहुत बड़े डाउनग्रेड आए हैं. कॉनकाल में कंपनी ने कहा कि 50 हजार से नीचे के लोन नहीं देगी. इसमें कटौती करेगी. कंपनी का 50 फीसदी मार्केट इसी सेगमेंट से है. दरअसल आरबीआई की ओर से अनसेक्योर्ड लोन पर सख्ती के सबसे बड़ा झटका पेटीएम को लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह कैश का शेयर है, इसलिए इस पर शॉर्ट कॉल नहीं है. इसमें बड़ी गिरावट देखी जा सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2023
आज #AnilSinghvi ने दी किन शेयरों में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
@AnilSinghvi_ #balrampurchini #paytm
Zee Business FB Live https://t.co/zz8AhWcPWL pic.twitter.com/w7yHQpIKTC
09:33 AM IST