मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए चुना ये स्टॉक, कहा - ₹4605 तक फिसलेगा शेयर; जानें डीटेल्स
मार्केट गुरु ने कहा कि Baring Private Equity Asia पूरी हिस्सेदारी बेचेगी, जोकि 26.63% है. बता दें कि ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4550 रुपए/शेयर तय किया गया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार को दमदार ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा है. बाजार क तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें कोफोर्ज का शेयर भी शामिल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Coforge Fut के शेयर में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने बिकवाली के ट्रिगर्स और इंट्राडे टारगेट भी दिया है.
वायदा बाजार में शेयर बेचें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Coforge Fut में बिकवाली करें. इसके लिए 5000 रुपए का स्टॉपलॉस दिए हैं. साथ ही नीचे 4715, 4670 और 4605 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 4911.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Coforge Ltd Futures को चुना बिकवाली के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday#ZeeBusiness LIVE- https://t.co/DjXa87t1mK pic.twitter.com/eo5oxsHJca
बिकवाली के ये है ट्रिगर
मार्केट गुरु ने कहा कि Baring Private Equity Asia पूरी हिस्सेदारी बेचेगी, जोकि 26.63% है. बता दें कि ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4550 रुपए/शेयर तय किया गया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर में खरीदारी के लिए कोई जल्दबाजी न करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50
10:29 AM IST