70% के भारी-भरकम करेक्शन के बाद BUY की सलाह, 80% तेजी के लिए तैयार यह Solar Stock
Solar Stocks to BUY: स्टर्लिंग एंड विल्सन देश की दिग्गज सोलर ईपीसी कंपनी है. यह शेयर अपने हाई से 70% नीचे कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने BUY की सलाह दी है और 80% अपसाइड का टारगेट दिया है.
Best Solar Stocks to BUY.
)
Best Solar Stocks to BUY.
Solar Stocks to BUY: स्टर्लिंग एंड विल्सन देश की दिग्गज सोलर ईपीसी कंपनी है जो मुख्य रूप से सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग का काम करती है. शेयर बाजार में आए करेक्शन में इस शेयर में 70-75% की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई. अब इस स्टॉक में बॉटम बनने के बाद रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने साइट विजिट के बाद इस सोलर स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज का टारगेट वर्तमान स्तर से करीब 80% अधिक है.
Sterling and Wilson Share Price Target
Sterling and Wilson का शेयर इस समय 260 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है जो अपने हाई से 70% नीचे है. बता दें कि मई 2024 में शेयर ने 828 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से एकतरफा गिरावट देखने को मिली और यह 74% तक टूटकर 17 मार्च को 218 रुपए पर पहुंच गया था. पिछले एक हफ्ते में निचले स्तर से 18-20% की रिकवरी आई है. नुवामा ने इस भाव पर खरीद की सलाह दी है और 470 रुपए का टारगेट दिया है जो 80% से अधिक है. यह टारगेट FY27 की अनुमानित कमाई के मुकाबले 12x के P/E मल्टीपल पर है, जबकि पीयर्स का भाव 20–27x पर है.
Sterling and Wilson Outlook
ब्रोकरेज ने गुजरात के खावड़ा में कंपनी की साइट को विजिट किया है. Q4 के लिए रेवेन्यू 2300 करोड़ रुपए रह सकता है, जबकि गाइडेंस 2100 करोड़ रुपए का था. खावड़ा प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रोग्रेस हेल्दी है और NTPC के दूसरे फेज का काम समय से पहले पूरा होने की उम्मीद है. FY26 में कंपनी को 6000-8000 करोड़ के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने कहा कि अगले 6 महीने में 2.2GW के न्यू प्रोजेक्ट्स ऑर्डर टेंडर होने की उम्मीद है. क्रेडिट के लिए कंपनी बैंक्स के साथ बातचीत कर रहा है और यह पॉजिटिव है. यह शेयर इस समय उस भाव पर है जब सितंबर 2023 में इसने लोन रीपेमेंट डिफॉल्ट किया था. फिलहाल डेट फ्री के करीब है. कुल मिलाकर आउटलुक पॉजिटिव है.
About Sterling and Wilson
TRENDING NOW
स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर प्रोजेक्ट्स को लेकर एंड-टू-एंड सर्विसेज देती है. इसमें कॉन्सेप्ट, डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, कमिशनिंग, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस जैसे काम शामिल हैं. 2011 में कंपनी ने सोलर EPC बिजनेस में एंट्री ली थी और 2013 में पहला प्रोजेक्ट पूरा किया गया था. 2022 में रिलायंस न्यू एनर्जी ने कंपनी में 40% हिस्सेदारी खरीदी. कंपनी का 20 से अधिक देशों में प्रोजेक्ट चल रहा है और 31 दिसंबर 2024 के आधार पर 10167 करोड़ का ऑर्डर बुक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:06 AM IST