Defence Smallcap Stock: कंपनी को मिला DRDO से ₹142 Cr का ऑर्डर, 10% तक उछला शेयर, 1 साल में दे चुका है 60% रिटर्न
Paras Defence Share Price: Paras Defence and Space Technologies Limited को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत Center for High Energy Systems & Sciences (CHESS) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है.
)
01:46 PM IST
Paras Defence Share Price: डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Paras Defence and Space Technologies Limited का शेयर गुरुवार को 10% तक की रैली लगा रहा है. कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला था, जिसके बाद Paras Defence Share Price करीब 10% की तेजी के साथ 1,046.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया था.
Paras Defence को मिला ऑर्डर
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Paras Defence and Space Technologies Limited को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत Center for High Energy Systems & Sciences (CHESS) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ₹142.31 करोड़ (कर सहित) का है और इसका उद्देश्य हाई-पावर लेजर सिस्टम विकसित करना है, जिसका उपयोग एंटी-ड्रोन और एंटी-मिसाइल सिस्टम में किया जाएगा. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा करना है.
क्या है यह प्रोजेक्ट?
इस प्रोजेक्ट के तहत, Paras Defence को Laser Source Module विकसित करने और उसे Beam Control System (BCS) के साथ मोबाइल प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह हाई-पावर लेजर सिस्टम ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोकने के लिए रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तकनीकी विकास साबित होगा.
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
ऑर्डर भारत में विकसित हो रही आधुनिक रक्षा तकनीकों का हिस्सा है. एंटी-ड्रोन और एंटी-मिसाइल सिस्टम्स का महत्व बढ़ते हवाई खतरों को रोकने के लिए लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह परियोजना Paras Defence के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बन जाती है. कंपनी भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए पहले से ही कई सरकारी और निजी परियोजनाओं में शामिल रही है.
Paras Defence Share Price
अगर शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो शेयर पिछले 5 दिनों में 11% चढ़ा है. 1 महीने में इसने 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखी है. 6 महीने में इसमें करीब इतने की ही गिरावट रही है. इस साल अभी तक शेयर का रिटर्न फ्लैट रहा है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 60% रहा है. 5 सालों में इसने 104% का रिटर्न दिया है.
01:46 PM IST