ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में हिट हुआ अपर सर्किट, रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर मिलते ही खरीदने को टूट पड़े निवेशक
Ideaforge Technology Share Price: ड्रोन बनाने वाली कंपनी IdeaForge Technology Limited को एक बड़ा सरकारी ऑर्डर मिला है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से लगभग ₹137 करोड़ (सभी टैक्स समेत) का ऑर्डर मिला है.
)
02:15 PM IST
Ideaforge Technology Share Price: ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology के शेयरों में सोमवार को ताबड़तोड़ खरीदारी हुई, जिसके बाद स्मॉलकैप डिफेंस शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया और पूरे दिन शेयर 631 रुपये के ऊपर टिका रहा. शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 574 रुपये पर बंद हुआ था, यहां से ये 572 के लेवल पर खुला. लेकिन फिर जैसे ही एक खबर आई, शेयर सीधे 10% चढ़कर 631 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Ideaforge Technology को मिला बड़ा ऑर्डर
ड्रोन बनाने वाली कंपनी IdeaForge Technology Limited को एक बड़ा सरकारी ऑर्डर मिला है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से लगभग ₹137 करोड़ (सभी टैक्स समेत) का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को Mini UAVs (Unmanned Aerial Vehicles) और उससे जुड़े एक्सेसरीज़ की आपूर्ति करनी होगी. कंपनी ने इस जानकारी को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सार्वजनिक किया. ऑर्डर पूरी तरह डोमेस्टिक है और इसे भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जारी किया है. कंपनी को यह ऑर्डर 12 महीने की समयसीमा में पूरा करना होगा.
इस डील में शामिल UAVs की डिलिवरी एक तय समय के भीतर की जाएगी और कंपनी को उम्मीद है कि यह ऑर्डर न केवल फाइनेंशियल तौर पर महत्वपूर्ण रहेगा, बल्कि इससे उसका डिफेंस सेगमेंट में विश्वास और पकड़ भी मजबूत होगी.
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
ideaForge भारत की प्रमुख ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है, जो विशेष रूप से डिफेंस और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है. इस नए ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक और रेवेन्यू ग्रोथ को अहम समर्थन मिल सकता है.
इस ऑर्डर के बाद निवेशकों की नजरें कंपनी के आगे के डिलिवरी ट्रैक रिकॉर्ड और संभावित नए ऑर्डर्स पर रहेंगी. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ा मोमेंटम बिल्डर साबित हो सकता है.
IdeaForge Technology Share Price
अगर शेयर की परफॉर्मेंस को देखें तो पिछले 1 महीने में ये करीब 20% ऊपर चढ़ा है. पिछले 6 महीनों में ये 9% ऊपर है. वैसे इस साल शेयर अभी 1% ही ऊपर है. वहीं, 1 साल में ये 22% गिरा है तो वहीं जुलाई, 2023 में लिस्ट होने के बाद से इसमें 51% की गिरावट आई है.
02:15 PM IST