₹89 का स्मॉल कैप शेयर 1 साल में दिलाएगा 40% रिटर्न! फटाफट खरीद लें, 6 महीने में 50% दिखा चुका है तेजी
Small Cap Stocks to buy: श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस सिस्टमैटिक्स वेल्थ मैनेजमेंट (Systematix Wealth Management) ने कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने इस स्मॉल कैप स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है.
Small Cap Stocks to buy
)
Small Cap Stocks to buy
02:18 PM IST
Small Cap Stocks to buy: रीयल्टी सेक्टर की कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस सिस्टमैटिक्स वेल्थ मैनेजमेंट (Systematix Wealth Management) ने कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने इस स्मॉल कैप स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है. गुरुवार (21 सितंबर) को श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास कॉम्पिटिटिव स्ट्रेंथ है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 50 फीसदी उछल चुका है.
Shriram Properties: ₹124 दिया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स ने श्रीराम प्रॉपर्टीज पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 124 रुपये रखा है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 89 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 40 फीसदी रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 50 फीसदी उछल चुका है. शेयर का BSE मार्केट कैप 1,496 करोड़ रुपये है.
Shriram Properties: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, श्रीराम प्रॉपर्टीज के लिए कई पॉजिटिव फैक्टर हैं. कंपनी का स्केलेबल एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. डेवलपमेंट मैनेजमेंट मॉडल वैल्यू बढ़ाने वाला है. ऑपरेटिंग क्षमता बेहतर है. ब्रांड इक्विटी दमदार है. कंपनी मैनेजमेंट पेशेवर और अनुभवी है. इसके अलावा रेजिडेंशियल एस्टेट में एक लॉन्ग टर्म अपसाइकिल है और रीयल एस्टेट सेक्टर में कंसॉलिडेशन है. कंपनी अपने कोलकाता लैंड बैंक का इस्तेमाल करने जा रही है.
TRENDING NOW
)
शेयर, सोना-FD सब फेल, Delhi-NCR वालों का ये है अमीर बनने का फॉर्मूला,यहां झोंक देते हैं अपनी 92% सेविंग्स
)
नोट कर लीजिए SIP से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले TOP-5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स के नाम, 3 साल में बना दिए ₹13.48 लाख
)
सालभर से पोर्टफोलियो को लाल कर रहा ये Railway Stock,बाजार खुलते ही हलचल तय, कंपनी ने किया 99 साल का बड़ा सौदा!
)
दुबई के रेट पर गुरुग्राम में फ्लैट, क्या यह है समझदारी का सौदा? खरीदने से पहले जान लें बिल्डर का खेल!
)
अफ्रीका से आई इस अपडेट के बाद फोकस में रहेगा ये Navratna PSU Stock, लिथियम की खोज में रूस बना पार्टनर
)
ये खेती नहीं बल्कि 'नोट छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और फिर सालों का प्रॉफिट पक्का! सरकार भी करेगी आपकी मदद
)
डबल तो नहीं... लेकिन अगले कुछ हफ्तों में ये 6 शेयर कराएंगे 'धनवर्षा'! ब्रोकरेज ने टारगेट के साथ बताया क्यों आएगी तेजी?
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर
)
ध्यान किधर है? 52 वीक ब्रेकआउट वाले 6 स्टॉक्स इधर हैं... कल बाजार में ये लगा सकते हैं प्रॉफिट का सिक्सर
ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के सामने कुछ चैलेंजेज भी है. जैसेकि मिड-मार्केट और अफोर्डेबल हाउिसंग सेगमेंट में काफी तगड़ी प्रतिस्पर्धा है. कंपनी का रीयल एस्टेट सेगमेंट हाई ब्याज दरों और महंगाई दरों को लेकर काफी संवेदनशील है. प्रोजेक्ट्स में देरी से कंपनी को नुकसान हो सकता है. बता दें, श्रीराम प्रॉपर्टीज साउथ इंडिया की एक प्रमुख रेजिडेंशियल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. कंपनी का फोकस मिड-मार्केट और अफोर्डेबल हाउसिंग कैटेगरीज पर है. कंपनी ने साल 2000 में बेंगलुरु से अपने सफर की शुरुआत की है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:18 PM IST