पोर्टफोलियो में मुनाफे का 'मैच इन हेवन', एक्सपर्ट इन 5 शेयरों पर बुलिश; 1 साल के लिए खरीद लें
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'मैच इन हेवन' (Match in Heaven) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी शेयर Senco Gold, Vedant Fashions, VIP Industries, TVS Motors, Indian Hotels को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों के लिए बेहतर होगा. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बाजार के उठापटक में चुनिंदा सेक्टर्स के क्वॉलिटी शेयरों में निवेश से अच्छा-खासा मुनाफा बनाया जा सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'मैच इन हेवन' (Match in Heaven) है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी शेयर Senco Gold, Vedant Fashions, VIP Industries, TVS Motors, Indian Hotels को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Match in Heaven थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'मैच इन हेवन' है. शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इस साल नवंबर-दिसंबर में 35 लाख शादियां हैं. पिछले साल इसी अवधि में 32 लाख शादियां हुई थीं. भारतीय शादियों पर सालाना करीब 130 अरब डॉलर का खर्च होता है. यह भारत की चौथी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक जमकर शादियां होने वाली हैं.
सेडानी का कहना है, शादियों के सीजन में 4.25 लाख करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. 1 लाख शादियां ऐसी हैं, जिनका बजट 1 करोड़ से ज्यादा का है. 28 लाख शादियों का बजट 3 -25 लाख रुपये है. जबकि 6 लाख शादियों का बजट 25-50 लाख रुपये है. ऐसे में ज्वैलरी, कपड़े, होटल, व्हीकल्स की डिमांड जबरदस्त आने की उम्मीद है.
SID की SIP: Match in Heaven
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Senco Gold
लक्ष्य ₹770
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Vedant Fashions
लक्ष्य ₹1440
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
VIP Industries
लक्ष्य ₹750
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TVS Motors
लक्ष्य ₹1850
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन
Indian Hotels
लक्ष्य ₹450
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन
🚫⚡️SID की SIP: क्यों चुनी 'मैच इन हेवन' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/XoFwnPYCnp
03:07 PM IST