मुनाफे की प्लेट तैयार करेंगे ये 4 दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें, होगा तगड़ी कमाई
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Sapphire Foods, Jubilant Food, Varun Beverages, United Breweries चुने हैं.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (19 जून) को उतार-चढ़ाव रहा. नया हाई बनाने के बाद बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. ऐसे में लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की इस बार की थीम 'फैब फीस्ट' (FAB Feast) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Sapphire Foods, Jubilant Food, Varun Beverages, United Breweries को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं FAB Feast थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थी सेलिब्रेशन से जुड़ी है और इसका नाम फैब फीस्ट है. इसमें खाने-पीने से जुड़ी कंपनियां हैं. शहरीकरण और बढ़ती आबादी से फूड एंड बेवरेज सेक्टर में बदलाव आया है. यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. अगले 2 साल में QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) इंडस्ट्री की 18-20 फीसदी आय संभव है. 5 साल में घरेलू अल्कोलिक बेवरेज इंडस्ट्री 64 अरब डॉलर तक जा सकती है. इस सेक्टर में जोरदार एक्सपेंशन हो रहा है. 2026 तक 2000 नए QSR स्टोर खुलने की उम्मीद है. स्पोर्टी इंवेट से इस सेक्टर को बूस्ट मिलता है. ऑनलाइन फूड आडरिंग भी बहुत मजबूत हो गई है. लोगों की बढ़ती आय और बदलती जीवनशैली से इंडस्ट्री को फायदा हो रहा है.
SID की SIP: FAB Feast
TRENDING NOW
Sapphire Foods
लक्ष्य ₹2000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Jubilant Food
लक्ष्य ₹650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Varun Beverages
लक्ष्य ₹1900
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
United Breweries
लक्ष्य ₹2300
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'FAB Feast' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर,
जानिए #SIDKiSIP में...#StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/bCUd1UbO0i
03:56 PM IST