इन 4 Power Stocks से पोर्टफोलियो करें चार्ज, एक्सपर्ट ने कहा- 6 महीने में होगी ताबड़तोड़ कमाई
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'पावर चार्ज' (Power Charge) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक NHPC, NLC India, NTPC, SW Solar को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: कमजोर ग्लोबल संकतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (11 सितंबर) को सुस्त शुरुआत हुई. हालांकि बाद में अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली. बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'पावर चार्ज' (Power Charge) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक NHPC, NLC India, NTPC, SW Solar को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 6 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Power Charge थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'पावर चार्ज' है. यह थीम पावर सेक्टर की कंपनियों पर है. पावर सेक्टर इंडस्ट्रियल ग्रोथ लाने के लिए प्रमुख ड्राइवर है. भारत बिजली का तीसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और कंज्यूमर है. कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 440 गीगावॉट है. इनमें थर्मल करीब 49 फीसदी है. हाइड्रो 12 फीसदी, सोलर 19 फीसदी और बाकी रिन्युएबल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उनका कहना है, कुल मिलकर जेनरेशनल और ट्रांसफॉर्मेशनल आने वाले समय में 2.2 गुना ग्रो हो सकता है. भारत सरकार 500 गीगावॉट की इन्स्टॉल रिन्युएबल कैपेसिटी की योजना 2030 तक ला रही है. पावर खपत 7-8 फीसदी सालाना देश में बढ़ सकता है. पावर सेक्टर के लिए 19500 करोड़ का आवंटन बजट में किया गया. आने वाले बजट में और आवंटन हो सकते हैं.
SID की SIP: Power Charge
NHPC
लक्ष्य ₹125
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
NLC India
लक्ष्य ₹325
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
NTPC
लक्ष्य ₹424
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
SW Solar
लक्ष्य ₹870
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
03:43 PM IST