वर्ल्डकप के खुमार में ये 4 शेयर लगाएंगे मुनाफे का चौका-छक्का, एक्सपर्ट ने दिया 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते की थीम 'क्रिक-फेस्ट' (Crick Fest) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Lemon Tree, United Spirits, Jubilant Food, Works Zomato को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'क्रिक-फेस्ट' (Crick Fest) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Lemon Tree, United Spirits, Jubilant Food, Works Zomato को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Crick Fest थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस बार की थीम 'क्रिक फेस्ट' है. ICC वर्ल्ड कप की कल (5 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है. उसी पर आज की थीम है. क्रिकेट क्रेजी भारत चौथी बार विश्व कप की मेजबानी करेगा. ये क्रिकेट का फेस्टिवल है. यहां पर भारत का कंजम्प्शन बहुत ज्यादा बूस्ट हो सकता है. 13,500 करोड़ के कंजम्प्शन बूस्ट की उम्मीद कर रहे हैं. वर्ल्ड कप में 2200 करोड़ के टीवी और डिजिटल विज्ञापन संभव हैं. त्योहारी सीजन में वर्ल्ड कप से इकोनॉमी में डिमांड बढ़ेगी. मैच वाले शहरों में होटल के रेट औसत से 150 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं, इन शहरों के हवाई कराये में 80 फीसदी की बढ़त है. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स में भी तेजी दिखेगी.
SID की SIP: Crick Fest
Lemon Tree
लक्ष्य ₹150
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
United Spirits
लक्ष्य ₹1093
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Jubilant FoodWorks
लक्ष्य ₹620
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Zomato
लक्ष्य ₹118
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
🔰SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'क्रिक-फेस्ट' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
जानिए #SIDKiSIP में - सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर? #StocksToBuy #InvestmentOpportunity @s_sedani05@AnilSinghvi_
📱: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/wRoKBLqtFZ
03:29 PM IST