ये 5 शेयर दिखाने वाले हैं नई रैली, मुनाफा बनाना है तो खरीद लें; एक्सपर्ट ने दिए लॉन्ग टर्म टारगेट्स
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की इस बार की थीम 'प्रॉक्सी प्ले' (Proxy Play) है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी शेयर Kajaria Ceramics, Greenpanel Ind, Asian Paints, Voltas, Havells India को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार में आज (23 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन हरे निशान में कारोबार देखने को मिल रहा है. अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर दिख रहा है. उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं.
सिद्धार्थ सेडानी की इस बार की थीम 'प्रॉक्सी प्ले' (Proxy Play) है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी शेयर Kajaria Ceramics, Greenpanel Ind, Asian Paints, Voltas, Havells India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Proxy Play थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'प्रॉक्सी प्ले' है. यह रीयल एस्टेट सेक्टर की प्रॉक्सी पर है. हाउसिंग सेल्स 7 बड़े शहरों में ऑल टाइम हाई पर है. सितंबर तिमाही में 7 प्रमुख शहरों में रिकॉर्ड 1.2 लाख मकानों की बिक्री हुई. 36 फीसदी की सालाना आधार पर ग्रोथ है.
TRENDING NOW
सेडानी का कहना है, प्रीमियम सेगमेंट में हाउसिंग डिमांड बढ़ी है. 2023 के पहले 9 महीने में लग्जरी घरों की बिक्री 115 फीसदी बढ़कर 84,000 यूनिट हो गई. होम सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी की दर से बढ़ रही है. इससे रीयल एस्टेट कंपनियों की प्रॉक्सी कंपनियां में तेजी देखने को मिलेगी. 1 साल में रियलटी इंडेक्स निफ्टी के 9 फीसदी के मुकाबले 57 फीसदी चढ़ा है.
SID की SIP: Proxy Play
Kajaria Ceramics
लक्ष्य ₹1525
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Greenpanel Ind
लक्ष्य ₹402
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Asian Paints
लक्ष्य ₹3650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Voltas
लक्ष्य ₹993
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Havells India
लक्ष्य ₹1405
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'Proxy Play' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ @s_sedani05#WhatsAppChannel : https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/MqUmDrbNLs
02:36 PM IST