कमाई का 'पावर पैक' हैं ये 4 क्वॉलिटी शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें, 1 साल में ही होगा तगड़ा मुनाफा
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते की थीम 'पावर पैक' (Power Pack) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर JSW Energy, Tata Power, Kalpataru Project, TD Power को शामिल किया है.
Top 4 Expert's favourite Stocks (Representational Image)
Top 4 Expert's favourite Stocks (Representational Image)
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'पावर पैक' (Power Pack) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर JSW Energy, Tata Power, Kalpataru Project, TD Power को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Power Pack थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'पावर पैक' है. इसमें पावर सेक्टर और पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के बारे में है. आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बिजली उत्पादक है. मार्च 2023 तक भारत की पावर जेनरेशन कैपेसिटी 420 गीगावाट हो गई है. पावर कंजम्प्शन लेवल 4.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. भारत में पावर सेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन के दौर में है. बीते 7-8 साल में 185 गीगावाट की पावर जेनरेशन कैपेसिटी डेवलप हुई है.
मार्केट एक्सपर्ट सेडानी का कहना हैद्व भारत अब पावर सरप्लस देश हो चुका है. काफी सब-स्टेशंस, ट्रांसमिशन लाइन्स डेवलप हो चुकी हैं. जिसके चलते पावर की उपलब्धता और पहुंच बढ़ गई है. रिन्युएबल पावर जेनरेशन बहुत मजबूत है. इसकी ग्रोथ 15 फीसदी सीएजीआर है. साल 2030 तक भारत का 450 गीगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य है.
SID की SIP: Power Pack
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
JSW Energy
लक्ष्य ₹318
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Tata Power
लक्ष्य ₹270
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Kalpataru Project
लक्ष्य ₹671
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
TD Power
लक्ष्य ₹312
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'पावर पैक ' थीम ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...#StocksToBuy #StockMarket #investment@s_sedani05 @AnilSinghvi_
📺https://t.co/jEP1RmkGQK pic.twitter.com/FDjtWWqqRy
03:07 PM IST