Safe पोर्टफोलियो से कमाई Secure; एक्सपर्ट ने इन 4 दमदार शेयरों पर बताया 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'सेफ & सिक्योर' (Safe and Secure) लेकर आया है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर HAL, SBI, Star Health और Route Mobile को शामिल किया है.
SID KI SIP: Expert's picks 4 Stocks
SID KI SIP: Expert's picks 4 Stocks
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सेफ & सिक्योर' (Safe and Secure) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर HAL, SBI, Star Health और Route Mobile को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Safe & Secure थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'सेफ एंड सिक्योर' है. रक्षाबंधन स्पेशल थीम है. रक्षा कई तरीके से होती है. नेशनल सिक्युरिटी है. फाइनेंशियल सिक्युरिटीज है. हेल्थ सिक्युरिटी है. डिजिटल सिक्युरिटी है. कई तरह की सिक्युरिटीज होती है. इकोनॉमिक ग्रोथ उसी देश की आगे बढ़ती है, जहां नेशनल सिक्युरिटीज मजबूत होती है. डिफेंस खर्च में आज भारत टॉप 5 देशों में शामिल हैं. बजट में भी बड़ा एलोकेशन किया है. रक्षा खर्च जीडीपी का 2.5-3 फीसदी है. फाइनेंशियल इन्क्लूजन होता है, तो इकोनॉमिक सिक्युरिटी जोरदार हो सकती है. 2016 से हेल्थ सिक्युरिटी 22 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रही है. वहीं, आज के डिजिटल वर्ल्ड में डिजिटल सिक्युरिटी बहुत अहम है.
SID की SIP: Safe & Secure
HAL
लक्ष्य ₹4425
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
SBI
लक्ष्य ₹650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Star Health
लक्ष्य ₹723
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Route Mobile
लक्ष्य ₹1780
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢🔥SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'सेफ & सिक्योर' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में#StocksToBuy #InvestmentOpportunity @s_sedani05 @AnilSinghvi_
📺https://t.co/OgYYohJGTi pic.twitter.com/llb1KY424U
11:59 AM IST