3-6 महीने में धुआंधार मुनाफे की कर लें तैयारी, फेस्टिव सीजन में दौड़ेंगे ये 4 दिग्गज शेयर; एक्सपर्ट ने दिए टारगेट
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम फेस्ट पे बेस्ट (Fest Pe Best) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Arvind Fashions, Tata Consumer, Varun Beverages, Bajaj Finance को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: कमजोर ग्लोबल संकतों के चलते भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (4 अगस्त) को सपाट शुरुआत हुई. कमजोर बाजार में भी कई सेक्टर और स्टॉक्स लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बने हैं. लॉन्ग टर्म में ये शेयर तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम फेस्ट पे बेस्ट (Fest Pe Best) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Arvind Fashions, Tata Consumer, Varun Beverages, Bajaj Finance को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 3-6 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं 'Fest पे Best' थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते की थीम फेस्टिवल से जुड़ा है. इसी पर आज की थीम Fest पे Best है. सालाना बिक्री का 30 फीसदी फेस्टिवल से आता है. ब्राड्स अपनी सेल लाते हैं, सबसे बड़ी शॉपिंग होती है. गणेश चतुर्थी, दिवाली, नवरात्रि जैसे त्योहार हैं.
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है, कंपनियां प्रीमियमाइजेशन पर खर्च कर रही हैं. महंगाई कम है, लोगों की इनकम बढ़ रही है और मानसून भी सामान्य है. इन सबका कॉम्बिनेशन फेस्टिवल में है और इनसे जोरदार कंजम्प्शन धमाल देखने को मिल सकता है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फैशंस में 10 फीसदी सेल्स ग्रोथ की उम्मीद है.
SID की SIP: Fest पे Best
Arvind Fashions
लक्ष्य ₹689
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Tata Consumer
लक्ष्य ₹1265
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Varun Beverages
लक्ष्य ₹1900
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Bajaj Finance
लक्ष्य ₹8330
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Fest पे Best'' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2024
▪️ दमदार थीम वाले शेयरों में निवेश कैसे करें?
कौन से शेयर हैं आज के थीम में?
"सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर – आपके निवेश के लिए जरूरी!"#SIDKiSIP @s_sedani05 #StockMarket #investment pic.twitter.com/WVTxvfR3mp
12:34 PM IST