2 Stocks जो रेस लगाने के लिए हैं तैयार, एक्सपर्ट ने चुना; कल रखें नजर और जानें टारगेट
Short term Stocks to BUY: हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई है और बाजार हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी में करीब 250 अंकों की तेजी रही. शॉर्ट टर्म के लिए जानिए एक्सपर्ट ने किन दो स्टॉक्स को पिक किया है.
Short term Stocks to BUY.
)
Short term Stocks to BUY.
05:09 PM IST
Short term Stocks to BUY: दो दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी 227 अंक मजबूत होकर 24946 पर और सेंसेक्स 677 अंक उछलकर 81796 पर बंद हुआ. ईरान-इजरायल के बीच टेंशन बरकरार है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी बनी रहेगी. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से Schneider Electric और Techno Electric को पिक किया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Schneider Electric Share Price Target
एक्सपर्ट का पहला पिक Schneider Electric है जो पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 750 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 732 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है जबकि टारगेट 775 रुपए का दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 980 रुपए और लो 517 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में -4.4% और दो हफ्ते में -1.5% की गिरावट आई है. यह कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है. FY25 में कंपनी का ऑर्ड बुक 2693 करोड़ रुपए, सेल्स 19.5% ग्रोथ के साथ 2637 करोड़ रुपए, EBIT +35.0% ग्रोथ के साथ 382 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 55.8% ग्रोथ के साथ 268 करोड़ रुपए रहा. फ्रीकैशफ्लो 85% उछाल केसाथ 245 करोड़ रुपए रहा.
जानिए विकास सेठी ने आज Schneider Electric SE और Techno Electric & Engineering Cmpany Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/GOfJ5ufmMt
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2025
Techno Electric Share Price Target
एक्सपर्ट का दूसरा पिक Techno Electric है जो सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1488 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 1445 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है जबकि टारगेट 1530 रुपए का दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1825 रुपए और लो 795 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में -4% और दो हफ्ते में +3% का रिटर्न दिया है. यह एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लेकर EPC सर्विस प्रोवाइड करती है. यह एनर्जी वैल्यु चेन में पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों सेगमेंट में काम करती है. पावरग्रिड, इंडियन ऑयल, टाटा केमिकल्स, टाटा पावर समेत देश की कई दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
)
ये है अमीरों का SIP फॉर्मूला, 5 साल में बन जाता है 10 करोड़ का फंड, समझिए 12-12-5 के निवेश का पूरा गणित
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:09 PM IST