गिरावट वाले बाजार में पोर्टफोलियो बनाएं पावरफुल, इन 5 शेयरों में 21% तक आएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: शेयरखान (Sharekhan) ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Gabriel India, Kirloskar Oil Engines, Kajaria Ceramics, Sun Pharm, Marico शामिल हैं.
Sharekhan top 5 investment picks
Sharekhan top 5 investment picks
Top 5 Stocks to buy: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बीते हफ्ते घरेलू बाजार गिरावट में रहे. सुस्त और कमजोर बाजार बाजार में भी लंबी अवधि के नजरिए से पोर्टफोलियो में कुछ अच्छी क्वॉलिटी के शेयरों में निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Gabriel India, Kirloskar Oil Engines, Kajaria Ceramics, Sun Pharm, Marico शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले एक साल में 21 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Gabriel India
Gabriel India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 384 रुपये का है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 329 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil Engines
Kirloskar Oil Engines के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 621 रुपये का है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 542 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये का है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,324 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sun Pharm
Sun Pharm के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1300 रुपये का है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,159 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Marico
Marico के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 645 रुपये का है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 562 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:39 AM IST