PMI डाटा, बजट और टेलीकॉम कंपनियों पर रहेगी इस हफ्ते निवेशकों की नजर, निफ्टी छू सकता है ये लेवल
Share Market this Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह तेजी वाला रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब दो-दो प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया. बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही.
Share Market this Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह तेजी वाला रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब दो-दो प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया. बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही. बैंकिंग शेयरों में पिछले सप्ताह जोरदार उछाल देखने को मिला. निफ्टी बैंक सूचकांक में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.
किन बातों पर रहेगी नजर
इस सप्ताह बाजार की दिशा कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कारकों पर निर्भर करेगी. इसमें भारत और अमेरिका के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े शामिल हैं. इसके अलावा आगामी बजट से जुड़े अपटेड और भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों की ओर से जारी किए जाने वाले मासिक बिक्री के आंकड़ों पर भी निवेशकों की निगाहें होंगी.
सीमेंट और टेलीकॉम में होगा एक्शन
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह बाजार की नजर सीमेंट और टेलीकॉम सेक्टरों की कंपनियों पर हो सकती है. अल्ट्राटेक की ओर से इंडिया सीमेंट में नॉन-कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल करने के कारण सीमेंट सेक्टर में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. वहीं, सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ में इजाफा किया गया है. इसका असर इन कंपनियों के मुनाफे में पर भी पड़ेगा. इस वजह से बाजार का फोकस इन कंपनियों पर होगा.
कहां तक जा सकता है निफ्टी?
TRENDING NOW
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि चार्ट पर निफ्टी बुलिश लग रहा है. अगर निफ्टी 24,200 अंक के स्तर को पार कर टिकता है तो यह 24,500 अंक और फिर 24,700 अंक के स्तर तक जा सकता है.
अगर यह 24,000 अंक के नीचे उतरता है तो फिर 23,800 अंक, 23,600 अंक और फिर 23,400 अंक के स्तर तक भी लुढ़क सकता है. हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह निफ्टी 24,600 अंक से 23,600 अंक की रेंज में रह सकता है.
01:04 PM IST