Sandeep Jain Stock: शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा दिला सकता है ये शेयर! एक्सपर्ट को भी है पसंद, नोट कर लें TGT
Sandeep Jain Stock: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा कमाकर दे सकता है. यहां जानिए कि इस स्टॉक में पैसा लगाकर निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है.
Sandeep Jain Stock: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल है. सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी है तो वहीं निफ्टी भी 18000 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार में तेजी को देखते हुए किसी दमदार स्टॉक में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों को शॉर्ट टर्म में बढ़िया मुनाफा मिल सकता है. बाजार (Share Market) में दांव लगाने से पहले जान लें कि मार्केट एक्सपर्ट ने किस पर राय दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. स्टॉक का नाम है LT Foods. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के जो हाल ही में फंडामेंटल रहे और कर्ज कम करने की क्षमता को देखते हुए इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी बासमती चावल बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इन कंपनियों का टॉप लाइन और बॉटम लाइन बहुत बड़ा है. कमोडिटी प्रोडेक्ट होने की वजह से इसके मार्जिन कम है. तिमाही नतीजों की बात करें तो ये कंपनी अच्छा मुनाफा कमा रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
आज LT Foods को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/YrrQPJm3tJ
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर 2021 में कंपनी ने 81 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 95 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 32 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को 6-9 महीने के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 AM IST