Sandeep Jain Stock: मुनाफे के लिए इस शेयर में लगाएं दांव! मिल सकता है 22% का रिटर्न
Sandeep Jain Stock: बाजार में गिरावट के माहौल को देखते हुए अगर आप किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Sandeep Jain Stock: 25 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स (Sensex-Nifty 50) लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में गिरावट के माहौल को देखते हुए अगर आप किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए La Opala को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में ग्रीन फील्ड एक्सपेंशन किया है और कुछ कैपेक्स भी किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी लगभग जीरो डेट कंपनी है और कंपनी पर मात्र 15 करोड़ रुपए का ही कर्ज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
La Opala - Buy
- CMP - 366
- Target - 450
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2023
आज La Opala को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness - https://t.co/SvHwAP9Syv pic.twitter.com/aWuz7Y3w8j
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मार्केटिंग प्रबंधन बहुत ही बढ़िया है. इसके अलावा एक कोरियन कंपनी से कोलाबरेशन भी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के दौरान कंपनी की परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर पड़ा था लेकिन अब ये कंपनी बढ़िया काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 39-40 फीसदी है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 20 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: इस कंपनी के निवेशकों को मिलेगा ₹5/शेयर का अंतरिम डिविडेंड, जानिए किस दिन खाते में आएंगे पैसे
इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी शेयरहोल्डिंग्स है. एक्सपर्ट ने बताया कि आने वाले 6-9 महीने के लिए इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये स्टॉक निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:13 AM IST