₹100 से सस्ते इस शेयर से जुड़ी आई बड़ी खबर, जानिए ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को क्या सलाह दी
संवर्धन मदरसन की पिछले 5 महीनों में तीसरा बड़ा अधिग्रहण है. कंपनी की सब्सिडियरी ने जर्मनी की कंपनी SAS Autosystemtechnik GmbH में 100% हिस्सा लेने का करार किया है.
शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 61250 और निफ्टी 18000 के अहम स्तरों के पार कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस मजबूती में स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का Samvardhana Motherson है, जो आज बड़े अधिग्रहण के चलते फोकस में है. दरअसल, कंपनी ने SAS Autosystemtechnik GmbH में 100% हिस्सा लेने का करार किया है. इसके चलते शेयर में 3.5% से ज्यादा की तेजी है. इस खबर के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए? चलिए ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में जानते हैं.
ऑटो कंपोनेंट पर ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies on Samvardhana Motherson Int) ने शेयर पर Hold की राय दी है. शेयर पर 70 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि SAS Autosystemtechnik के अधिग्रहण से आय और कामकाजी मुनाफे में 10-15% का इजाफा होगा.
क्या है Samvardhana Motherson Int की बड़ी डील
TRENDING NOW
संवर्धन मदरसन की पिछले 5 महीनों में तीसरा बड़ा अधिग्रहण है. कंपनी की सब्सिडियरी ने जर्मनी की कंपनी SAS Autosystemtechnik GmbH में 100% हिस्सा लेने का करार किया है. यह अधिग्रहण 4800 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा. कंपनी की CY22 में 7900 करोड़ रुपए की नेट आय (IFRS) रही. यह अधिग्रहण अगले 5-8 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. बता दें कि SAS ऑटो इंडस्ट्री की ग्लोबल कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली प्रोवाइडर है.
नए अधिग्रहण से कंपनी को क्या होगा फायदा?
- EV प्रोग्राम में और ज्यादा मजबूती मिलेगी
- कंपनी की कुल आय और ऑपरेटिंग मुनाफा 10-15% बढ़ेगा
- कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली शेयर 0.3% से बढ़कर 8% होने की उम्मीद
- SAS की नेट आय का 50% हिस्सा EV प्रोग्राम से आता है
- SAS के पास अगले 3 साल के लिए `26500 Cr की नेट आय के ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:27 PM IST