Rekha Jhunjhunwala ने ₹100 से कम के इस स्टॉक पर लगाया दांव; खरीदे 42.50 लाख शेयर, 4 महीने में 76% मिला रिटर्न
Rekha Jhunjhunwala portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने होम अप्लायंसेस कंपनी सिंगर इंडिया लिमिटेड (Singer India Ltd) को सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. उन्होंने कंपनी में 7.91 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने होम अप्लायंसेस कंपनी सिंगर इंडिया लिमिटेड (Singer India Ltd) को सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. उन्होंने दूसरी तिमाही में (Q2FY23) कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी में 7.91 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. सिंगर इंडिया के स्टॉक्स में पिछले चार महीने में निवेशकों को 76 फीसदी का दमदार रिटर्न देखने को मिला है.
Singer India में खरीदी 42.50 लाख इक्विटी
BSE पर उपलब्ध सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सिंगर इंडिया लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला ने 7.91 फीसदी (42,50,000 इक्विटी शेयर) खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में यह नया स्टॉक है. सिंगर इंडिया के स्टॉक में इस साल अब तक करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिला है. जबकि, पिछले चार महीने में शेयर में तकरीबन 76 फीसदी का उछाल आ चुका है. NSE पर 1 जुलाई 2022 को सिंगर इंडिया के स्टॉक का भाव 41.10 रुपये था. 31 अक्टूबर 2022 को शुरुआती सेशन में भाव 72 रुपये के आसपास रहा. इस तरह, महज 4 महीने में शेयर में करीब 76 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 30 स्टॉक
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 सितंबर 2022 की कॉरपोरेट फाइलिंग के आधार पर राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स पोर्टफोलियो में फिलहाल 30 स्टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,225.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) और टाइटन (Titan) में भी स्टेक बढ़ाया है. उन्होंने टाटा कम्युनिकेशंस में 15 लाख इक्विटी शेयर या करीब 0.5 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी है. जबकि, टाइटन में स्टेक 1.1 फीसदी से बढ़ाबर 1.7 फीसदी किया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:28 PM IST