99% रिटर्न के लिए तैयार यह Realty Stock, 6 महीने 61% टूट चुका भाव
Realty Stocks to BUY: सूरज एस्टेट साउथ सेंट्रल मुंबई की रियल एस्टेट डेवलपर है. Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इसके लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है. इस समय शेयर IPO इश्यू प्राइस के नीचे कारोबार कर रहा है.
Suraj Estate Share Price Target 2025.
)
Suraj Estate Share Price Target 2025.
Realty Stocks to BUY: सूरज एस्टेट डेवलपर्स एक स्मॉलकैप रियल्टी कंपनी है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Q3 रिजल्ट जारी किया. कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक के लिए अगेसिव टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY26 के लिए लॉन्च पाइपलाइन रोबस्ट है और लग्जरी डिमांड ग्रोथ को ड्राइव करेगा. मार्जिन रिकवरी ट्रैक पर है. इस समय यह शेयर 333 रुपए (Suraj Estate Share Price) पर है. पिछले 6 महीने में यह शेयर अपने हाई से 61% टूट चुका है.
Suraj Estate Share Price Target
ब्रोकरेज ने Suraj Estate के लिए BUY की रेटिंग दी है और 661 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान भाव के मुकाबले यह टारगेट 99% ज्यादा है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 992 रुपए का था जिसे 35% घटाया गया है. इस रियल्टी स्टॉक ने अगस्त 2024 में 842 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. दिसंबर 2023 में इस कंपनी का आईपीओ आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 360 रुपए का रखा गया था. इस समय यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के नीचे है.
लॉन्च पाइपलाइन मजबूत
Suraj Estate साउथ सेंट्रल मुंबई में मुख्य रूप से काम करती है. अब तक 10 लाख स्क्वॉयर फुट का डेवलपमेंट किया जा चुका है. 18 प्रोजेक्ट्स अपकमिंग हैं और 13 ऑनगोइंड प्रोजेक्ट्स हैं. FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की 3 प्रोजेक्ट लॉन्च की योजना है, जिसमें 2 रेसिडेंशियल और 1 कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा. इसके लिए GDV यानी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु 1600 करोड़ रुपए होगी. ऐनालिस्ट का मानना है कि FY25–32 के बीच कंपनी ग्रॉस आधार पर 7117 करोड़ और नेट आधार पर 3771 करोड़ का कैशफ्लो जेनरेट करेगी. कुल मिलाकर आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है.
Suraj Estate Q3 Results
TRENDING NOW
Q3 रिजल्ट की बात करें तो इनकम 62% उछाल के साथ 172 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 34% की गिरावट के साथ 48 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 65.7% से घटकर 27.8% रह गया. प्रॉफिट 20% उछाल के साथ 20 करोड़ रुपए रहा. तीसरी तिमाही की सेल्स 143 करोड़ रुपए से घटकर 107 करोड़ रुपए रही, जबकि सेल्स एरिया 35537 स्क्वॉयर फुट से घटकर 16656 स्क्वॉयर फुट रह गया. प्री-सेल्स में 29% की गिरावट रही और यह 102 करोड़ रुपए रही. दरअसल Q3 में कोई प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )
09:13 PM IST