RBI की ओर से एक Rate Cut... और फिर रैली दिखा सकते हैं ये Stocks, शुक्रवार को रखें नजर
RBI Repo Rate Cut: अगर आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करता है तो शेयर बाजार में बड़ी हलचल दिख सकती है. NBFC और हाउसिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है.
)
RBI Repo Rate Cut: केंद्रीय रिजर्व बैंक RBI की मौद्रिक समिति की ओर से शुक्रवार (6 फरवरी) को ब्याज दरों पर फैसला आएगा. आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की ये पहली पॉलिसी होगी और वित्तवर्ष-2024-25 की आखिरी. उम्मीद है कि इस बार एमपीसी शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकती है. रिजर्व बैंक ने इससे पहले मई, 2020 में रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत किया था. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि अर्थव्यवस्था को कोविड महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के संकट से निपटने में मदद मिल सके.
ब्याज दरों में होगी कटौती?
अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार आरबीआई की ओर से 25 बेसिस पॉइंट की कटौती आ सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक विभाग की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमें फरवरी, 2025 की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है. फरवरी और अप्रैल में दो बार कटौती के साथ नीतिगत दर में कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है. उसके बाद यथास्थिति रखने के बाद नीतिगत दर में कटौती का दूसरा दौर अक्टूबर, 2025 से शुरू हो सकता है.’’ विशेषज्ञों की राय है कि मौजूदा स्थिति नीतिगत दर में कटौती के लिए अनुकूल है क्योंकि यह खपत आधारित मांग वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट में घोषित उपायों के पूरक के रूप में काम करेगा.
किन शेयरों को होगा फायदा?
अगर आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करता है तो शेयर बाजार में बड़ी हलचल दिख सकती है. NBFC और हाउसिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है. NBFC सेक्टर में Fixed Rate वाले लोन एसेट और फ्लोटिंग रेट पर Borrowing लेने वाली कंपनीयों को फायदा होगा. Vehicle फाइनेंस और गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को फायदा होगा. चुनिंदा हाइसिंग फाइनेंस कंपनियों को भी फायदा हो सकता है. LIC Housing Finance के करीब 52% Fixed Rate Borrowing है. आरबीआई के फैसले से M&M Finance, SBI Card, PNB Housing, Shriram Finance, Bajaj Finance, Home First Finance और Aptus के शेयरों में तेजी आ सकती है.
किन बैंको को फायदा?
TRENDING NOW
आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती से बड़े डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो वाले बैंकों को फायदा होगा. आसानी से डिपॉजिट दर घटाकर मार्जिन को बढ़ावा या लोन दरें घटाकर ग्रोथ का फायदा मिलेगा. शुक्रवार को निवेशकों को HDFC Bank और SBI पर नजर रखें. Morgan stanley की राय में PNB Housing Finance टॉप पिक होगा. वहीं, Shriram Finance, Bajaj Finance, Home First Finance, Aptus के ग्रोथ और एसेट क्वालिटी को सहारा मिलेगा.
04:48 PM IST