Raymond Lifestyle Share: दिग्गज रेमंड ग्रुप की एक और कंपनी बाजार में लिस्ट, ₹2,869 पर भाव
हाल ही में Raymond Lifestyle का रेमंड से डीमर्जर हुआ था, इसके बाद आज कंपनी के शेयर BSE पर 2,850 रुपये तो NSE पर 2.860 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
Raymond Lifestyle Share: फैब्रिक और टेक्सटाइल में देश की सबसे बड़ी कंपनी Raymond Ltd. की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. हाल ही में Raymond Lifestyle का रेमंड से डीमर्जर हुआ था, इसके बाद आज कंपनी के शेयर BSE पर 2,850 रुपये तो NSE पर 2.860 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. अभी शेयर 10 दिन ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में रहेगा और इसपर 5% का अपर सर्किट रहेगा, तो शेयर लोअर सर्किट पर था.
डीमर्जर पूरा होने के बाद कंपनी की लिस्टिंग होनी है. कंपनी ने इसके साथ Raymond के Real Estate बिजनेस को भी अलग किया था, जिसकी लिस्टिंग हम अगले साल तक देख सकते हैं. फिलहाल, Raymond गारमेंट बिजनेस में बड़ी प्लेयर है. रेमंड लाइफस्टाइल व्यवसाय की विस्तार योजनाओं पर कंपनी के हेड गौतम सिंघानिया ने कहा था कि वो अगले 3 सालों में लगभग 800 से 900 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं. और इन 3 सालों में EBITDA को दोगुना करने की चाह है. ऐसे कई नए सेगमेंट हैं, जिनमें कंपनी विस्तार करना चाहती है.
रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के CEO सुनील कटारिया ने Zee Business ने लिस्टिंग के पहले बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेमंड की भारत के टेक्सटाइल इंडस्ट्री में अहम भूमिका रही है. लाइफस्टाइल कंपनी की लिस्टिंग खुशी और जिम्मेदारी का मौका है. 10 साल में वेडिंग इंडस्ट्री में बूम देखने को मिली है, एथनिक्स बाय रेमंड के नाम से नए कैटेगरी आ रही है. कंपनी का 120 आउटलेट को 3 गुना करने का लक्ष्य है. स्टोर एक्सपेंशन पर बड़ा फोकस है. अगले 3 साल में 900 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य है. कंप्लीट मैन को पूरा करने की तैयारी भी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आगे शाम को सोने के समय का प्लेस vacant हैं, जिसे देखकर Sleeps by Raymond की शुरुआत हो रही है. स्लीपवेयर सेगमेंट में कोई बड़ा ब्रांड नहीं है. प्राइसिंग भी बेहद आकर्षक रखी गई ह. पार्क एवेन्यू के जरिए इनरवियर में एंट्री कर रहे हैं.
10:19 AM IST