Railway PSU Stock में फ्रेश ब्रेकआउट, एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना; जानें TGT- स्टॉपलॉस डीटेल
Railway PSU Stocks to BUY: शार्ट टर्म में बाजार का सेंटिमेंट कमजोर नजर आ रहा है. हालांकि, बाजार निफ्टी को 24700 के ऊपर रखने में कामयाब रहा. जानिए एक्सपर्ट को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए क्या अच्छा लग रहा है.
Railway PSU Stocks to BUY.
)
Railway PSU Stocks to BUY.
03:17 PM IST
Railway PSU Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, निचले स्तर से बड़ी रिकवरी दर्ज की गई और आखिरकार निफ्टी 24700 के ऊपर बंद हुआ. इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. बाजार के लिए बुरी खबर है. FII की बिकवाली फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में सलेक्टेड और क्वॉलिटी काउंटर्स पर फोकस करना चाहिए. जेएम फाइनेंशियल के तेजस शाह ने मिडकैप कैटिगरी से 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. लॉन्ग टर्म के लिए राइट्स लिमिटेड को पिक किया है. जानिए टारगेट-स्टॉपलॉस समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Rites Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए रेलवे पीएसयू स्टॉक Rites Ltd को पिक किया है. यह शेयर 285 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2-3 महीने के कंसोलिडेशन के बाद हाल ही में शेयर ने मई के महीने में 260 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया था. इस भाव या नीचे आने पर खरीदारी कर सकते हैं. 275 रुपए के रेंज में बेस बना हुआ है और स्टॉपलॉस 257 रुपए का रखना है. पहला टारगेट 315 रुपए और दूसरा 345 रुपए का दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 398 रुपए और लो 192 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 13850 करोड़ रुपए है और फ्री फ्लोट 27.80% यानी 3850 करोड़ रुपए है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह की 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2025
Short Term - JB Chemicals
Positional Term - IDBI Bank Ltd
Long Term - RITES Ltd #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @tejasshah2512 pic.twitter.com/DfRoaB8QX3
IDBI Bank Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने IDBI Bank को पिक किया है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 95 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. रिसेंट पास्ट में यह एक आउटपरफॉर्मर रहा है. 88 रुपए की रेंज से शेयर ने हाल ही में ब्रेकआउट दिया है. इस समय अपने सारे इंपोर्टेंट मूविंग ऐवरेज के ऊपर है. 93 रुपए पर स्टॉक ने बेस बनाया है और स्ट्रॉन्ग सपोर्ट 88 रुपए की रेंज में है जिसे स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3-6 महीने के लिए 105 रुपए का पहला और 112 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 108 रुपए और लो 65 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप 1 लाख 1 हजार 650 करोड़ रुपए है. फ्री फ्लोट मार्केट शेयर 5.29% यानी 5280 करोड़ रुपए है.
JB Chemicals Share Price Target
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने JB Chemicals को पिक किया है और यह आधा फीसदी की गिरावट के साथ 1735 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस फार्मा स्टॉक ने इसी हफ्ते 1720 रुपए की रेंज से ब्रेकआउट दिया है. 20 दिनों का मूविंग ऐवरेज 1695 रुपए का है जिसे यह सस्टेन कर रहा है. टेक्निकल चार्ट सेट-अप मजबूती की तरफ इशारा कर रहा है. अगले 1-3 महीने के लिहाज से 1645 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट 1790 रुपए और 1855 रुपए का दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST