Railway PSU को मिला एक और ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर; 6 महीने में 110% उछला
Railway PSU Stock रेलटेल कॉर्पोरेशन को 68 करोड़ रुपए का एक और ऑर्डर मिला. नतीजन यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. छह महीने में यह 110 फीसदी उछल चुका है. सोमवार को बाजार खुलने पर नजर रखें.
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दिन एक और ऑर्डर मिला जिसके कारण यह शेयर शुक्रवार को 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 219 रुपए (Railtel Share Price) पर बंद हुआ. कंपनी को यह ऑर्डर जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मिला है. कॉन्ट्रैक्ट ड्यूरेशन 36 महीने का है जबकि प्रोजक्ट को 9 महीन के भीतर पूरा करना है.
Railtel को मिला 68 करोड़ रुपए का ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रेलटेल कॉर्पोरेशन को जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड से 67.95 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमिशनिंग और ऑपरेशनल एंड मेंटिनेंस ऑप डेटा सेंटर से संबंधित है. इसके अलावा रेलटेल कॉर्पोरेशन को डिजास्टर रिकवरी सेंटर का भी मेंटिनेंस करना होगा.
अगस्त में भी मिले थे कई ऑर्डर
इससे पहले 24 अगस्त को कंपनी को केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से 28 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. अगस्त में ही कंपनी को पिम्परी छिंदवाड़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड से अगले 10 सालों के लिए 700 करोड़ का ऑर्डर मिला था जो सालाना आधार पर 70 करोड़ रुपए का होता है.
क्या सर्विस देती है Railtel?
TRENDING NOW
रेलेटल के सर्विस डीटेल की बात करें तो यह ई-ऑफिस, लीज्ड लाइन, डेटा सेंटर सर्विस, सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर सर्विस, वाई-फाई सर्विस, टावर को-लोकेशन, इनोवेटिव डिजिटल सर्विस देती है. यह शेयर 219 रुपए के स्तर पर है और 52 वीक का हाई 255 रुपए है.
Railtel Share price History
एक हफ्ते में इस शेयर में 2.2 फीसदी और एक महीने में 2 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने का रिटर्न करीब 70 फीसदी, छह महीने का रिटर्न करीब 110 फीसदी, इस साल अब तक 72 फीसदी, एक साल में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 7200 करोड़ रुपए के करीब है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:18 PM IST