बाजार की तेजी में तुरंत खरीदें ये 3 QSR स्टॉक्स, होगी बंपर कमाई! JP Morgan ने जताया भरोसा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने अपनी ताजा रिपोर्ट में QSR सेक्टर पर कहा कि मजबूत ग्रोथ आउटलुक की वजह से इस सेक्टर में आकर्षक निवेश के अवसर हैं. सेक्टर में फिलहाल चल रहे डिमांड की चुनौतियां जल्द ही खत्म होने का अनुमान है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों चुनाव के ट्रिगर्स और अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन है. बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं. इसमें QSR सेक्टर भी शामिल है, जोकि रफ्तार पकड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने सेक्टर के चुनिंदा शेयरों पर बुलिश रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. इनमें खरीदारी से लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न मिल सकता है.
JP मॉर्गन की QSR स्टॉक्स पर स्ट्रैटेजी
शेयर रेटिंग टारगेट (₹)
Westlife Foodworld ओवरवेट 1050
Devyani International ओवरवेट 215
Sapphire Foods India ओवरवेट 1700
JP Morgan को क्यों पसंद हैं QSR सेक्टर पर?
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने अपनी ताजा रिपोर्ट में QSR सेक्टर पर कहा कि मजबूत ग्रोथ आउटलुक की वजह से इस सेक्टर में आकर्षक निवेश के अवसर हैं. सेक्टर में फिलहाल चल रहे डिमांड की चुनौतियां जल्द ही खत्म होने का अनुमान है. मांग में सुधार से प्रोडक्टिविटी और मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद भी है. सेक्टर को eat-out/order-in के बढ़ते ट्रेंड से फायदा मिलेगा. साथ ही कंपनियों के स्टोर में तेजी से इजाफा, वैल्यू ऑफरिंग और कॉस्ट सेविंग का भी फायदा मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक QSR कंपनियों के महंगे वैल्यूएशन बने रहेंगे. दूसरे कंज्युमर डिस्क्रिशनरी कंपनियों की तुलना में QSR कंपनियों के वैल्युशन डिमांडिंग नहीं लग रहे. ऐसे में FY23-26 की आय low to mid-teens और कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 15-20% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. JP Morgan के मुताबिक बेहतर एग्जीक्युशन और रिटर्न रेश्यो FCF और EPS ग्रोथ को बनाए रखने के लिए अहम है.
क्यों पसंद हैं QSR सेक्टर की ये कंपनियां?
1. Westlife Foodworld: कंपनी का बिजनेस मॉडल पसंद
2. Devyani International: सबसे ज्यादा डायवर्सिफाइड बिजनेस
3. Sapphire Foods: अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते वैल्युएशंस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:07 PM IST