51% तक करेक्शन के बाद फिर से चल पड़ा यह PSU Stock, एक्सपर्ट ने बनाया लॉन्ग टर्म पिक
PSU Stocks to BUY: बाजार पर आज प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखाई दिया और निफ्टी 23500 के नीचे फिसल गया है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक ऐसे PSU Stock को चुना है जो 51% तक करेक्शन दिखाने के बाद फिर से चल पड़ा है.
PSU Stocks to BUY.
)
PSU Stocks to BUY.
Stocks to BUY: सात दिनों की एकतरफा तेजी के बाद आज प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिला और निफ्टी फिर से 23500 के नीचे फिसल गया है. कल मंथली एक्सपायरी है, उसके बाद शुक्रवार का ट्रेडिंग सेशन बाकी होगा. अगले हफ्ते सोमवार को बाजार बंद रहेगा और फिर 2 अप्रैल को ट्रंप की तरफ से टैरिफ को लेकर घोषणा की जाएगी. ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी हाई रहने की संभावना है. हालांकि, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
GMDC Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने GMDC को चुना है. यह शेयर 260 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. मई 2024 में शेयर ने 453 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 51% टूटकर मार्च के पहले हफ्ते में 226 रुपए का लो बनाया और वहां से रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. पिछले 3 हफ्ते में यह अपने निचले स्तर से 15% रिकवर कर चुका है. अगले 9-12 महीने के लिए 350 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 35% अधिक है. यह एक PSU है जो मिनरल्स एंड माइनिंग और पावर बिजनेस में है. यह कंपनी रेयर अर्थ मटीरियल्स सेगमेंट में भी एंट्री की तैयारी कर रही है. इसके लिए 3000 करोड़ के कैपेक्स का भी ऐलान किया है. Q3 रिजल्ट दमदार था और फंडामेंटल्स अच्छे हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 26, 2025
Short Term- Bank of Maharashtra
Positional Term- Harsha Engineers
Long Term- GMDC #SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/7AeHN9RLez
Harsha Engineers Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Harsha Engineers को चुना है जो 390 रुपए पर है. जुलाई 2024 में शेयर ने 611 रुपए का हाई बनाया था. वहां से जनवरी महीने में 42% तक टूटकर यह 360 रुपए तक फिसला था. 380 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 430 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है और अपने सेगमेंट में 50% से अधिक मार्केट शेयर रखती है.
Bank of Maharashtra Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Bank of Maharashtra को चुना है. यह शेयर 46 रुपए पर बंद हुआ. जून 2024 में शेयर ने 74 रुपए का हाई बनाया था. अपने हाई से यह 41% तक टूटा और मार्च के पहले हफ्ते में 44 रुपए तक फिसला था. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव और फंडामेंटल मजबूत है. सरकार विनिवेश के बारे में सोच रही है जिसमें यह शामिल हो सकता है. ओवरऑल PSU Banks इस समय पॉजिटिव हैं. 44 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 51 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:40 PM IST