2 PSU Stocks समेत अगले 3 महीने के लिए 3 स्टॉक्स, झमाझम मुनाफे की कर लें तैयारी
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय कमजोरी देखी जा रही है और शॉर्ट टर्म में हाई वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. अगले 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स को पिक किया है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
PSU Stocks to BUY.
)
PSU Stocks to BUY.
12:41 PM IST
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है. निफ्टी में करीब 200 अंकों की गिरावट है और यह 24700 की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में यह 24500 के नीचे भी फिसला था. ग्लोबल फैक्टर्स बाजार पर हावी हैं. इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इससे पहले अमेरिकी में मंदी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई थी. ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. ICICI सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 3 महीने के लिहाज से 3 स्टॉक्स पिक किए हैं जिनमें दो पीएसयू स्टॉक्स हैं.
Hindustan Aeronautics Share Price Target
Hindustan Aeronautics का शेयर 5060 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस डिफेंस पीएसयू को 4950-5110 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 5672 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि ट्रेंड रिवर्स होने पर 4718 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शयेर में 1.5%, दो हफ्ते में 1.8%, एक महीने 10% और तीन महीने में 49% का रिटर्न दिया है.
Bank of Maharashtra Share Price Target
Bank of Maharashtra का शेयर 54 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस पीएसयू बैंक स्टॉक को 55-56.50 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 65 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि ट्रेंड रिवर्स होने पर 51 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शयेर में -2.5%, दो हफ्ते में-0.5%, एक महीने 6% और तीन महीने में 18% का रिटर्न दिया है.
ABB India Share Price Target
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
ABB India का शेयर 5940 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 5950-6130 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 6860 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि ट्रेंड रिवर्स होने पर 5648 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शयेर में -2%, दो हफ्ते में-0.5%, एक महीने 6% और तीन महीने में 15% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:41 PM IST