7-10 दिन में इस PSU Stock में होगी तगड़ी कमाई, एक हफ्ते में दिया 16% रिटर्न; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Stocks to BUY: पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने अगले 7-10 दिन के लिहाज से Oil India Share को चुना है. 3 दिनों में इसने 17% का रिटर्न दिया है. जानिए एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY: बुधवार की बिकवाली के बाद गुरुवार को बाजार में तेजी लौटी. सेंसेक्स 358 अंक मजबूत होकर 70865 और निफ्टी 21255 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 1636 करोड़ रुपए की बिकवाली की, वहीं DII ने 1465 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इधर अमेरिकी ग्रोथ का कमजोर डेटा आने से डाओ जोन्स में 300 अंकों से अधिक उछाल है. शुक्रवार को भारतीय बाजार पर इसका सकारात्मक असर होगा.
7-10 दिन के लिहाज से खरीदें Oil India Share
अगले हफ्ते सोमवार को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा. मतलब यह वीकेंड लंबा होगा. ऐसे में शुक्रवार को अगर आप अगले 7-10 दिन के लिहाज से पोजिशन बनाने के लिए किसी अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए एक पिक दिया है. मोतीलाल ओसवाल की एक्सपर्ट शिवांगी शारदा ने पोजिशनल निवेशकों के लिए PSU Stock ऑयल इंडिया (Oil India) को चुना है.
3 दिनों में 17% उछला यह स्टॉक
ऑयल इंडिया का शेयर 4.37 फीसदी की मजबूती के साथ 376.35 रुपए पर बंद हुआ. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. बुधवार की गिरावट वाले दिन भी यह करीब पौने छह फीसदी मजबूत हुआ था. तीन दिनों की तेजी में यह शेयर 322 रुपए से 376 रुपए पर पहुंच गया है. यह करीब 17 फीसदी की तेजी है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2023
https://t.co/kO3MSA0zeN
Oil India Share में तेजी जारी रहेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट का मानना है कि यह तेजी अभी जारी रहेगी. ऐसे में आने वाले समय में इसमें 395 और 400 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है. 366 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का न्यू हाई 406 रुपए का है जो इसने 20 दिसंबर को बनाया था.
Oil India Share Price History
ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयर ने एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 23 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी और एक साल में करीब 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:11 PM IST