2 PSU Stocks जहां बरसेगा मुनाफा, 50% तक रिटर्न के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. अभी और तेजी की उम्मीद है. पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने 2 सरकारी कंपनियों में खरीद की सलाह दी है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते निफ्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. इस हफ्ते FII ने भी नेट आधार पर 16707 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. Q2 GDP डेटा जबरदस्त है. कच्चे तेल में गिरावट है. विदेशी निवेशकों की वापसी हो रही है. ऐसे में बाजार और हाई बनाएगा. एक्सपर्ट ने पोजिशनल और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 2 बेहतरीन क्वॉलिटी के PSU Stocks चुने हैं.
PSU Stocks to BUY
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि Q2 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.6% की दर से बढ़ी. FII की लिवाली शुरू हो गई है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से भारतीय बाजार का आउटलुक दमदार है. किसी भी कारण से अगर गिरावट आती है तो वहां खरीदारी करनी चाहिए. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए NBCC को चुना है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से Engineers India को चुना है. दोनों ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है.
NBCC Share Price Today
पोजिशनल निवेशकों को NBCC में खरीदारी करने की सलाह है. यह शेयर 75 रुपए पर है. इसने कारोबार के दौरान 78 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. यह कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी यानी PMC, रियल एस्टेट और EPC यानी इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करती है. ऑर्डर बुक हेल्दी है और एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी है. जीरो डेट कंपनी के लिए टारगेट 85 रुपए का है. 69 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 16 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 41 फीसदी और इस साल अब तक 92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 1, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte स्वाति रैना के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda @vikassethi_SF https://t.co/SHq2wjmfYu
Engineers India Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को चुना है. यह स्टॉक 150 रुपए (Engineers India Share Price) के स्तर पर है. यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए काम करती है. इसके अलावा रिन्यएबल एनर्जी ग्रीन एनर्जी, कोल गैसिफिकेशन में भी काम है. क्लाइंट लिस्ट जबरदस्त है. अगले 9-12 महीने के लिहाज से 225 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 50% ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST