यह PSU Stock 3 महीने में कराएगा तगड़ी कमाई, सेना के लिए बनाती है मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर
PSU Stocks to BUY: पीएसयू स्टॉक्स में इस समय शानदार एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में तीन महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
PSU Stocks to BUY: पीएसयू स्टॉक्स में पिछले कुछ समय से शानदार एक्शन देखा जा रहा है. कंपनीज के ऑर्डर बुक मजबूत हैं. फंडामेंटल्स में सुधार हुआ है. सरकार अलग-अलग सेगमेंट पर जमकर खर्च कर रही है. ये तमाम फैक्टर्स इन कंपनियों के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. शॉर्ट टर्म लिहाज से ब्रोकरेज ने एक ऐसे डिफेंस स्टॉक को चुना है जिसमें पिछले 10 सालों से कंसोलिडेशन का दौर चल रहा था. इस कंपनी का नाम बीईएमएल लिमिटेड है. बीते हफ्ते यह शेयर 2027 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
BEML Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 1900-1950 रुपए के रेंज में एंट्री करने की सलाह है. इस समय स्टॉक रेंज से थोड़ा बाहर है. दअसल पांच दिनों की लगातार गिरावट में यह शेयर 1915 के स्तर तक फिसल गया था, लेकिन गुरुवार यानी 17 अगस्त को निचले स्तर पर बायर्स हावी हो गए और उस दिन इसमें 6 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई. अगले दिन 0.7 फीसदी का करेक्शन आया. ऐसे में रेंज में आने का इंतजार किया जा सकता है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म का टारगेट 2240 रुपए और गिरावट की स्थिति में 1785 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी है.
BEML Stock Performance
स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में 27 फीसदी और तीन महीने में 40 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 38 फीसदी की तेजी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप 8500 करोड़ रुपए के करीब है. सरकार के पास 54 फीसदी हिस्सेदारी है. FII के पास 6.08 फीसदी और DII के पास 19.51 फीसदी हिस्सेदारी है. म्यूचुअल फंड्स ने भी 17.55 फीसदी निवेश किया है. इस स्टॉक में 13 फंड्स का पैसा लगा है.
सेना के लिए रॉकेट लॉन्चर बनाती है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
यह पीएसयू कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रेलवे, कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करती है. इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल में इस कंपनी का अहम रोल है और इसके लिए यह ग्राउंड सपोर्ट व्हीकल उपलब्ध करवाती है. आर्मी के लिए यह रॉकेट लॉन्चर, पृथ्वी मिसाइल लॉन्चर जैसे दर्जनों प्रोडक्ट्स बनाती है. यह इंडियन आर्मी को अब तक 8500 से अधिक हाई मोबिलिटी व्हीकल सप्लाई कर चुकी है. 3200 से अधिक ट्रेलर, 350 से अधिक आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, 330 से अधिक पंतून ब्रिज सिस्टम सप्लाई कर चुकी है. सेना के लिए यह 'MBPV GAUR' व्हीकल भी बनाती है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, GPS नाइट विजन, 4X4 इंजन कैपेसिटी और 12 लोगों को ले जाने की क्षमता रखता है. यह सेना के लिए ऑफरोड मोबिलिटी व्हीकल है. यह व्हीकल बुलेट प्रूफ भी है और बहुत काम की व्हीकल है.
अभी BEML का ऑर्डर बुक 9800 करोड़ रुपए का है
BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने जून तिमाही के लिए ऑर्डर बुक की जानकारी दी है वह 30 जून 2023 के आधार पर 9800 करोड़ रुपए का है. इस साल कंपनी 3026 करोड़ रुपए के ऑर्डर को एग्जीक्यूट करने का लक्ष्य रखा है. 2024 के लिए यह लक्ष्य 6774 करोड़ रुपए का है. इंडियन रेलवे ने 2030 तक 800 और वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसमें बीईएमएल लिमिटेड को अगले 5-7 सालों में 70 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने का अनुमान है.
Defence से बड़े ऑर्डर की उम्मीद
डिफेंस सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने साल 2002 में आर्मर्ड व्हीकल जारी किया था. अब उसके मेंटिनेंस का ऑर्डर आने वाला है. आर्मर्ड व्हीकल मेंटिनेंस का यह ऑर्डर करीब 3500 करोड़ रुपए का रहेगा. 300 नए व्हीकल का फ्रेश ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जो करीब 5000 करोड़ रुपए का होगा. कुल मिलाकर कंपनी को 8500 करोड़ का ऑर्डर डिफेंस से मिलने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का मानना है कि FY26 और FY2027 में कंपनी को केवल डिफेंस से 5000 करोड़ रुपए के सालाना ऑर्डर मिल सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:40 AM IST