3 महीने में रिटर्न मशीन बन सकते हैं ये 2 PSU Stocks, रिकवरी में रैली के लिए तैयार
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. इस रिकवरी वाले बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए ब्रोकरेज ने PFC और Engineers India को पिक किया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
)
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते से अच्छी रिकवरी आई है. लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बाजार पॉजिटिव बंद हुआ. कई सारे स्टॉक्स में भारी-भरकम गिरावट के बाद निचले स्तर पर बॉटम बनने के संकेत मिल रहे हैं. रिकवरी के माहौल में इन स्टॉक्स में पोजिशनल आधार पर कमाई का मौका मिल सकता है. ICICI सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से दो पीएसयू स्टॉक्स- PFC, Engineers India को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है, टारगेट और स्टॉपलॉस क्या होगा.
PFC Share Price Target
पावर फाइनेंस कंपनी यानी PFC का शेयर 419 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक को 408-420 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 3 महीने के लिहाज से 384 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और 470 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक ने जुलाई 2024 में 580 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह करीब 40% टूटकर 17 फरवरी को 357 रुपए का लो बनाया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4% और दो हफ्ते में 5% की तेजी आई है.
Engineers India Share Price Target
Engineers India का शेयर 163 रुपए पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 161-166 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 149 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 188 रुपए का टारगेट दिया गया है. जुलाई 2024 में शेयर ने 304 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 55% तक टूटकर मार्च के महीने में 142 रुपए का लो बनाया था. पिछले एक हफ्ते में 2% और दो हफ्ते में 1.5% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:57 PM IST