झूमते बाजार में बरसेगा मुनाफा, शॉर्ट टर्म के लिए 2 PSU Stocks
PSU Stocks to BUY: बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 23500 के ऊपर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए Coal India और Mazagon Dock को चुना है.
PSU Stocks to BUY.
)
PSU Stocks to BUY.
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 23500 के पार पहुंच गया है. बीते हफ्ते निफ्टी में 4 सालों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई थी. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि अगर निफ्टी 23500 के ऊपर ब्रेकआउट देता हो तो यह पहले 23800 और फिर 24000 की तरफ मूव करेगा. अगर यह 23000 के नीचे फिसलता है तो 22600 तक गिरावट आ सकती है. इस रिकवरी वाले बाजार में सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस करना है. ब्रोकरेज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Coal India और Mazagon Dock Shipbuilders को चुना है. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.
Coal India Share Price Target
Coal India के शेयर को 400-390 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 378 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 429 रुपए का पहला और 449 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर आधा फीसदी की तेजी के साथ 408 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसके लिए 52 वीक्स हाई 545 रुपए और लो 350 रुपए का है. दिसंबर 2024 से यह शेयर 350-400 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा था जिसमें ब्रेकआउट मिला है. पिछले 1 महीने में 12% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 5% का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Share Price Target
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर को 2535-2485 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 2370 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 2790 रुपए का पहला और 2885 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 2695 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसके लिए 52 वीक्स हाई 2929 रुपए और लो 920 रुपए का है. जुलाई 2024 से इस शेयर में कंसोलिडेशन देखा जा रहा था, जिसमें ब्रेकआउट मिला है. शेयर में ऑर्बिटल शिफ्ट देखा जा रहा है. पिछले 1 महीने में शेयर ने 25% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 20% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:33 AM IST