बेच दें ये सरकारी शेयर, तिमाही नतीजों के बाद इन 2 Stocks में अनिल सिंघवी ने दी बिकवाली की राय
वीकेंड पर आए नतीजों के बाद दो ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज बिकवाली की राय बन रही है. एक तो सरकारी शेयर है- SBI और दूसरा है LIC Housing. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दोनों ही शेयरों को आज बेचने की राय दी है. डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (5 अगस्त) को गिरावट का माहौल दिख सकता है. खराब ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार का मूड खराब रह सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स को सजग रहने की जरूरत तो है ही, साथ ही Q1 Results वाले शेयरों में सही पोजीशन बनाने का भी है.
वीकेंड पर आए नतीजों के बाद दो ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज बिकवाली की राय बन रही है. एक तो सरकारी शेयर है- SBI और दूसरा है LIC Housing. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दोनों ही शेयरों को आज बेचने की राय दी है. डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Sell SBI Futures:
SBI के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस आपको 865 रुपये पर रखकर चलना है. टारगेट प्राइस 830, 820, 800 का दिया गया है. बैंक के नतीजे तो उम्मीद के मुताबिक ही हैं, लेकिन धीमी डिपॉजिट ग्रोथ अभी चिंता का विषय है. स्टॉक में अब मुनाफावसूली आ सकती है, इसके चलते यहां से बिकवाली करके निकलने की राय है.
Sell LIC Housing Futures:
TRENDING NOW
दूसरा शेयर है LIC Housing, इसके भी फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस आपको 752 रुपये पर रखना है. वहीं, टारगेट प्राइस 710, 685, 650 पर रहेगा. बीमा कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए बहुत ही कमजोर नतीजे पेश किए हैं. NIMs अनुमान से बहुत नीचे हैं, इसके बाद इस शेयर में बड़ी गिरावट आ सकती है, तो यहां से भी निकलने की राय बन रही है.
09:07 AM IST