कमजोर रिजल्ट के बाद इस PSU Stock में बिकवाली की सलाह, 40% डाउनसाइड का मिला टारगेट
PSU Stocks: कमजोर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने देश की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Gujarat Gas में बिकवाली की सलाह दी है. शेयर में भारी गिरावट है. 40% डाउनसाइड तक टारगेट दिया गया है.
PSU Stocks: देश की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी गुजरात गैस ने दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. इसके बाद ब्रोकरेज का भरोसा टूटा और कई ब्रोकरेज ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद शेयर पर दबाव है और यह 6 फीसदी तक टूट गया है. इस समय यह शेयर 545 रुपए (Gujarat Gas Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Gujarat Gas Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने गुजरात गैस में SELL की रेटिंग को बरकरार रखा है. 360 रुपए का टारगेट दिया गया है. 15 फरवरी को यह शेयर 581 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. ऐसे में टारगेट करीब 40% डाउनसाइड है. ब्रोकरेज ने कहा कि प्रदर्शन कमजोर रहा और साथ में मैनेजमेंट की कमेंट्री में भी दम नहीं दिखा. मार्जिन पर दबाव है जिसका असर प्रॉफिट पर दिखा. प्रति यूनिट EBITDA 4.5-5.5 रुपए के आधार पर 30 का P/E मल्टीपल अनस्टेबल नजर आ रहा है. ऐसे में बिकवाली की सलाह है.
Gujarat Gas Q3 Results
गुजरात गैस देश की लीडिंग सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. 817 इसके CNG स्टेशन, 38100 किलोमीटर का गैस पाइपलाइन नेटवर्क, 20.64 लाख पीएनजी डोमेस्टिक कनेक्शन, 14900 कमर्शियल पीएनजी कनेक्शन है. Q3 में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू 4084 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 3821 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 3991 करोड़ रुपए था. EBITDA 410 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 598 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 507 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 296 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 497 करोड़ और सितंबर तिमाही में 401 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट यानी PAT 220 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 371 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 298 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 41% से ज्यादा घटा है.
वॉल्यूम के आधार पर कैसा रहा प्रदर्शन?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
वॉल्यूम की बात करें तो टोटल गैस वॉल्यूम सेल 9.16 mmscmd रहा जो एक साल पहले 7.29 mmscmd और सितंबर तिमाही 9.32mmscmd था. CNG सेल्स की बात करें तो यह 2.78mmscmd रहा जो एक साल पहले 2.43mmscmd था. कंपनी ने तीसरी तिमाही में ऑल टाइम हाई सीएनजी वॉल्यूम सेल किया. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है. FY23 के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी 24% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST