43% करेक्शन के बाद ₹43 वाला PSU Bank Stock बना एक्सपर्ट का लॉन्ग टर्म पिक
PSU Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक को पिक किया है. अपने हाई से यह 43% करेक्ट हो चुका है और नई तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है.
PSU Bank Stocks to BUY.
)
PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stocks to BUY: लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी 10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 23668 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप इंडेक्स में 1% की गिरावट दर्ज की गई. बाजार का सेंटिमेंट सुधरने का प्रयास कर रहा है और सलेक्टेड स्टॉक्स में बॉटम बनने के संकेत मिले हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने Indian Overseas Bank को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. अपने हाई से यह शेयर 43% नीचे कारोबार कर रहा है. इसके अलावा Voltamp Transformers और FIRSTCRY को भी पिक किया गया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Indian Overseas Bank Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Overseas Bank को चुना है. यह शेयर 43 रुपए पर बंद हुआ. अपने हाई से यह शेयर 43% नीचे है. मई 2024 में शेयर ने 75.5 रुपए का हाई बनाया था और 4 मार्च को 41 रुपए के नीचे फिसला था. एक्सपर्ट ने इस रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 38 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और टारगेट 55 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 28% अधिक है. इस समय ओवरऑल पीएसयू बैंक्स में पुलबैक देखा जा रहा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 25, 2025
Short Term- FIRSTCRY
Positional Term- Voltamp Transformers
Long Term- Indian Overseas Bank#SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/H7aJqQvQZz
Voltamp Transformers Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Voltamp Transformers को चुना है. यह शेयर 7422 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 14800 रुपए का है जो इसने अगस्त 2024 में बनाया था. अपने हाई से 60% तक टूटकर यह मार्च में 6057 रुपए तक फिसला था. पिछले 3 हफ्ते में यह शेयर निचले स्तर से 22% जंप कर चुका है. इस भाव पर खरीदना है और 7200 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करना है. 6500 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 9000 रुपए का टारगेट दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 22% अधिक है.
FIRSTCRY Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने FIRSTCRY को चुना है. यह शेयर 369 रुपए पर बंद हुआ. अगस्त के महीने में 465 रुपए पर आईपीओ आया था. अक्टूबर 2024 में शेयर ने 735 रुपए का लाइफ हाई बनाया था और वहां से आधा होकर यह मार्च में 356 रुपए तक फिसला जो लाइफ लो है. इस रेंज में खरीदारी करनी है. 360 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 415 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 12% अधिक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:17 PM IST