ब्रोकरेज ने इनवेस्टमेंट के लिए इन स्टॉक्स को चुना, रेटिंग के साथ टारगेट भी दिया; देखें टॉप पिक्स
ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते इन दिनों भारत के शेयर बाजारों में भी एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन के बाद अब खबरों वाले शेयरों पर बाजार की नजर है.
ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते इन दिनों भारत के शेयर बाजारों में भी एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन के बाद अब खबरों वाले शेयरों पर बाजार की नजर है. ऐसे ही चुनिंदा शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने फोकस बढ़ाया है. इसमें बजाजा फाइनेंस, MCX, ICICI Pru, ट्रेंट, HUL, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स के शेयर शामिल हैं. ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर इनवेस्टमेंट के लिहाज से स्ट्रैटेजी दी है.
CLSA on ICICI Pru
Upgrade to Buy From Outperform
Target raised to 575 from 520
Morgan Stanley on ICICI Pru
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Maintain Overweight
Target 600
Macquarie on Bajaj Auto
Maintain Neutral
Target 4541
Jefferies on Bajaj Finance
Maintain Buy
Target raised to 8310 from 7280
Morgan Stanley on Bajaj Finance
Maintain Overweight
Target 8500
Morgan Stanley on MCX
Maintain Underweight
Target 1125
Nomura on Adani Ports & Special Economic Zone
Maintain Buy
Target cut to 860 from 1025
Morgan Stanley on Trent
Maintain Equalweight
Target 1381
Morgan Stanley on Grasim Ind
Maintain Overweight
Target 1910
JP Morgan on Hindustan Unilever
Maintain Overweight
Target 2750
Barclays On Dr Reddy's Laboratories ADRs
Maintain Overweight
Target raised to $70 from $67
Morgan Stanley Prestige estates project
Maintain Overweight
Target 524
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:29 AM IST