₹58 पर जाएगा यह Power Stock, 2 साल में दिया 700% रिटर्न; जानें निवेश की पूरी डीटेल
ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने विंड पावर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy में पोजिशनल आधार पर खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में बुल रन जारी है. निफ्टी ने पहली बार 24000 और सेंसेक्स ने 79000 का आंकड़ा पार किया है. मिडकैप्स भी पॉजिटिव दिख रहा है. बाजार के जानकार वैल्युएशन को लेकर थोड़ी चिंता जरूर जता रहे हैं. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग और कंसोलिडेशन देखा जा सकता है. निवेशकों को अब स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ सेडानी ने पोजिशनल आधार पर Suzlon Energy Energy और शॉर्ट टर्म के लिए Radico Khaitan को चुना है.
Suzlon Energy Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Suzlon Energy के लिए 58 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर अभी 53.5 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 24 जून को इसने 56 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. यह विंड पावर की ग्लोबल दिग्ग्ज कंपनी है. रिन्यूएबल्स में कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इसका इंस्टॉल्ड पोर्टफोलियो 20.7 GW का है जो 17 देशों में फैला हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पिछले तीन महीने में करीब 40 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी, इस साल अब तक 38 फीसदी, 1 साल में 275 फीसदी और दो साल में 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी फाइनेंसियल सर्विसेस के सिद्धार्थ सिडनी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2024
Short Term- Radico Khaitan
Positional Term- Suzlon Energy
#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/Khv91HrmLX
Radico Khaitan Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Radico Khaitan है. यह एक एल्कोहॉलिक ब्रेवरेज कंपनी है. यह शेयर 1810 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए 1885 रुपए का टारगेट दिया गया है. दिसंबर के महीने में इस स्टॉक ने 1885 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो ऑल टाइम हाई भी है. IMFL कैटिगरी में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है. एक हफ्ते में शेयर में करीब 2 फीसदी, दो हफ्ते में 5 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी और तीन महीने में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:22 PM IST