कमजोर बाजार में खरीदें ये मल्टीबैगर Power Stock, सालभर में 360% रिटर्न; ब्रोकरेज ने कहा- ₹48 तक जाएगा भाव
Power Stocks to Buy: सालभर में सुजलॉन ने निवेशकों को 360 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बुधवार (13 मार्च) को स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली हुई, जिसके दबाव में सुजलॉन ने लोवर सर्किट हिट किया.
Power Stocks to Buy
Power Stocks to Buy
Multibagger Power Stocks to Buy: कमजोर बाजार में कई चुनिंदा शेयरों में दमदार मूवमेंट आ सकता है. इनमें रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर से एक शेयर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) है. यह विंड पावर सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग अपग्रेड की है. ब्रोकरेज का कहना है कि विंड पावर में बिडिंग एक्टिविटी तेज है. इसका फायदा सुजलॉन एनर्जी हो भी होगा. सालभर में सुजलॉन ने निवेशकों को 360 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बुधवार (13 मार्च) को स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली हुई, जिसके दबाव में सुजलॉन ने लोवर सर्किट हिट किया.
Suzlon Energy: ₹48 नया टारगेट
ICICI Securities ने सुजलॉन एनर्जी को अपगेड कर BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 48 रुपये रखा है. 13 मार्च 2024 को शेयर 37.35 के लेवल पर रहा. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बुधवार को स्टॉक में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share History) में बीते एक साल में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयरधारकों को 360 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. इस दौरान स्टॉक ने 8.10 रुपये से 37.35 रुपये का सफर तय किया. 6 महीने का रिटर्न 60 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 50,801 करोड़ रुपये हो गया.
Suzlon Energy: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि विंड पावर में एक्टिविटी है. कंपनियों के नए-नए ऑर्डर मिल रहे हैं. देश में रिन्युएबल एनर्जी के 29GW के ऑक्शन हुए. इसमें 18GW प्योर सोलर, 2GW प्योर विंड और शेयर 9.1GW हाइब्रिड कैपेसिटी का रहा. हाल की तिमाहियों में सुजलॉन ने अपनी बैलेंस सीट को बेहतर किया है और ऑर्डर बुक काफी मजबूत की है. ऐसे में इस शेयर में हाल की गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है.
(डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST