₹660 पर जा सकता है यह Power PSU Stock, 75% से ज्यादा रिटर्न के लिए तैयार
Power PSU Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज PFC के शेयर पर सुपर बुलिश हैं और 75% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया गया है.
Power PSU Stocks to BUY.
)
Power PSU Stocks to BUY.
Power PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय करेक्शन चल रहा है और इस करेक्शन में कई सारे क्वॉलिटी स्टॉक्स अपने हाई से आधे तक हो चुके हैं. एक ऐसी ही कंपनी का नाम है PFC जिसे पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन भी कहते हैं. इसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है और रिजर्व बैंक ने इसे इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी क्लासिफाई किया है. अपने हाई से यह शेयर 35% से अधिक करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज इस करेक्शन को बड़ा मौका बता रहे हैं. कल कंपनी ने Q3 का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद ऐनालिस्ट्स ने 75% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
PFC Share Price Target
Macquarie ने पीएफसी के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट प्राइस 660 रुपए का दिया है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से 75% से अधिक है. UBS ने खरीद की सलाह को मेंटेन किया है और टारगेट प्राइस 670 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दिया है. PFC के शेयर ने जुलाई 2024 में 580 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह शेयर 35% नीचे कारोबार कर रहा है.
क्यों सुपर बुलिश है ब्रोकरेज?
मैक्वॉयरी ने कहा कि Q3 में ग्रोथ ने निराश किया है. नेट प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. हायर NIMs यानी इंटरेस्ट मार्जिन और फॉरेक्स गेन के कारण भी प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिली है. इस समय FY25 के लिए 14% का ग्रोथ मुश्किल लग रहा है. क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव है और नियर टर्म में यह निगेटिव बने रहने की संभावना है. प्रोविजन राइट-बैक होने का कारण प्रॉफिटैबिलिटी और मार्जिन्स को सपोर्ट मिल रहा है और क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव है. वैल्युएशन की बात करें तो FY27 के अनुमानित P/B यानी प्राइस टू बुक के मुकाबले यह शेयर 0.7x मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. UBS ने कहा कि प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा लेकिन AUM ग्रोथ कमजोर है. शेयर की वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.
PFC Q3 Results
TRENDING NOW
Q3 में पीएफसी के लोन में सालाना आधार पर 10% का ग्रोथ दर्ज किया गया. लोन डिस्बर्समेंट में 54% का ग्रोथ दर्ज किया गया लेकिन तिमाही आधार पर 27% की गिरावट रही. नौ महीनों के लिए NIMs सालाना आधार पर 3.46% से बढ़कर 3.65% रहा है. ग्रॉस एनपीए 2.68% है जो 8-9 सालों का न्यूनतम स्तर है. नेट एनपीए 0.71% है. PFC ने FY25 के लिए 14% लोन ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है, जबकि अब तक नौ महीनों का ग्रोथ केवल 5% रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 8% रहा था. हिस्टोरिकल आधार पर Q4 में पीएफसी का बिजनेस शानदार रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:00 PM IST