60% रिटर्न के लिए खरीदें यह Power PSU Stock, हाई से 35% टूटा चुका शेयर
Power PSU Stocks: NLC India पावर जेनरेशन कंपनी है. Q3 रिजल्ट के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया था. ब्रोकरेज ने 60% अपसाइड का टारगेट दिया है.
Best Power PSU Stocks to BUY.
)
Best Power PSU Stocks to BUY.
Power PSU Stocks: NLC India एक नवरत्न कंपनी है जो पावर सेक्टर में काम करती है. इसके अलावा यह लिग्नाइट माइनिंग भी करती है. कंपनी ने हाल ही में Q3 रिजल्ट जारी किया है और 11 फरवरी को कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया था. इस कॉल के बाद इलारा कैपिटल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 60% अपसाइड का टारगेट दिया है. यह शेयर इस समय 200 रुपए के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा है. इस समय यह शेयर अपने हाई से 35% करेक्ट हो चुका है.
NLC India Q3 Results
इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q3 रिजल्ट रोबस्ट रहा. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 39% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 44 बिलियन रुपए रहा. इसमें पावर सेगमेंट के रेवेन्यू में 40% का ग्रोथ दर्ज किया गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 105% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 18 बिलियन रुपए रहा. मार्जिन 41% पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट में 174% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 6.9 बिलियन रुपए रहा. पावर जेनरेशन में 4.71% का उछाल रहा और यह FY25 के नौ महीनों में यह 20.56BU रहा. लिग्नाइट और कोल प्रोडक्शन में 5.2% और 40% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
Q3 में कैपेसिटी एक्सपैंशन
कैपेसिटी एक्सपैंशन की बात करें तो Q3 में कंपनी ने NUPPL GTPP यूनिट (660 MW) का कमर्शियल ऑपरेशनल शुरू किया गया. इस प्रोजेक्ट के यूनिट 2 और 3 को अक्टूबर तक ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है. साउथ पछवाड़ा कोल ब्लॉक के जुलाई 2025 तक ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है. कंपनी की पावर जेनरेशन कैपेसिटी 6731 MW पर पहुंच गई है. दिसंबर 2024 तक 5247 करोड़ रुपए का कैपेक्स किया गया जो FY25 के लिए लक्षित अनुमान से अधिक है.
NLC India Share Price Target
TRENDING NOW
पावर जेनरेशन कैपेसिटी इंप्रूव होने, रोबस्ट Q3 रिजल्ट और कैपेसिटी एक्सपैंशन को ध्यान में रखते हुए NLC India के लिए इलारा कैपिटल ने BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 320 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह टारगेट करीब 60% ज्यादा है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 373 रुपए था. एग्जीक्यूशन में देरी होने के कारण ब्रोकरेज ने अपना टारगेट घटाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST