3 मिडकैप शेयर कराएंगे मुनाफे की सैर! एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें TGT-SL
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने चुनिंदा शेयर पर खरीदारी की राय दी है. LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने 3 मिडकैप स्टॉक्स को पिक किया है. इन शेयरों के ट्रिगर्स बताए.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने चुनिंदा शेयर पर खरीदारी की राय दी है. LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने 3 मिडकैप स्टॉक्स को पिक किया है. इन शेयरों के ट्रिगर्स बताए. साथ ही लॉन्ग, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए इन शेयरों का टारगेट भी दिया है. उन्होंने खरीदारी के लिए Power grid, Redington और GSFC के शेयरों को चुना है.
पोर्टफोलियो बनेगा पावरफुल
LKP सिक्टोरिटीज के कुणाल शाह ने कहा कि पावर सेक्टर पर फोकस ज्यादा है. इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए पावरग्रिड के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि टेक्निकल्स पर शेयर का चार्ट पैटर्न बुलिश नजर आ रहा. शेयर 244 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने की सलाह है. इसके लिए 230 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. पावरग्रिड पर लॉन्ग टर्म के लिए पहला टारगेट 285 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपए का है.
रेडिंगटन करेगा मुनाफे की बारिश
कुणाल शाह ने पोजीशनल पिक के लिए Redington का शेयर पसंद किया है. उन्होंने कहा कि 4-5 दिन पहले शेयर ने अच्छा ब्रेकआउट दे दिया था. फिलहाल शेयर 191 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. मौजूदा लेवल पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 175 रुपए का स्टॉपलॉस है, जोकि मजबूत सपोर्ट भी है. शेयर पर 220 और 235 रुपए का टारगेट है.
शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर से शेयर चुना है. इसके तहते GSFC पर खरीदारी की राय दी है. कुणाल शाह ने कहा कि पिछले 5-6 दिन का हाई भी सरपास कर दिया है. RSI पर भी पॉजिटिव देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर 164-165 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. इसे मौजूदा लेवल पर खरीदें. अगर गिरावट में भी मिले तो और अच्छा है. इसके लिए 155 रुपए का स्टॉप लॉस है. शेयर पर 171 और 180 का टारगेट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:32 PM IST