Published: 10:08 AM, Oct 10, 2025
|Updated: 10:24 AM, Oct 10, 2025
Stocks to BUY: शेयरखान ने फेस्टिव सीजन और गोल्ड के रिकॉर्ड भाव के माहौल में अगले 12 महीनों के लिए पांच डिलीवरी आइडियाज चुने हैं. ये कंपनियां मजबूत बिजनेस मॉडल और लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल के लिए जाने जाते हैं. इस लिस्ट में एनबीएफसी लीडर Bajaj Finance, आईटी दिग्गज Infosys, रीसाइक्लिंग कंपनी Gravita India, एफएमसीजी एंड पर्सनल केयर स्पेस से Godrej Consumer Products और Emami Ltd को पिक किया है. इन स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेज ने 12% से लेकर 48% अपसाइड तक के टारगेट दिए हैं. जानिए पूरी डीटेल.