Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 5-15 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 5 शेयरों को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है. तेजी आने पर कमाई वाला टारगेट क्या होगा और गिरावट आने पर स्टॉपलॉस क्या रखना है.
1/5
Fino Payments Share Price
Fino Payments को 387-392 रुपए की रेंज में खरीदना है. 434 रुपए का टारगेट और 383 रुपए का स्टॉपलॉस है. एक हफ्ते में फ्लैट और दो हफ्ते में 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
2/5
PCBL Share Price
PCBL शेयर को 507-512 रुपए की रेंज में खरीदना है. 560 रुपए का टारगेट और 501 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में 11 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5Paisa Capital को 552-557 रुपए की रेंज में खरीदना है. 617 रुपए का टारगेट और 537 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में 7 फीसदी और दो हफ्ते में 4.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
4/5
FACT Share Price
FACT शेयर को 986-995 रुपए की रेंज में खरीदना है. 1085 रुपए का टारगेट और 965 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में शेयर ने 34 फीसदी और दो हफ्ते में 2 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5/5
Aster DM Health Share Price
Aster DM Health को 414-421 रुपए की रेंज में खरीदना है. 473 रुपए का टारगेट और 410 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में शेयर ने 3 फीसदी और दो हफ्ते में 4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.